Pahalgam Terror Attack central govt admitted its mistake In all party meeting Kiren Rijiju says will find out | पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक में सरकार ने मानी चूक, रिजिजू बोले
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक खत्म हुई. बैठक में सभी पार्टी ने इस आतंकी हमले की निंदा की. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने माना कि सरकार से चूक हुई है. उन्होंने कहा, “ये घटना कैसे हुई और कहां चूक हुई इसके बारे में बैठक में बताया गया. हमारे ऑफिशियल की तरफ से बताया गया घटना कैसै हुई.”
सर्वदलीय बैठक में सरकार ने मानी चूक
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “जहां ये घटना घटी वो मेन रोड पर नहीं है. सभी पार्टी को बताया गया कि सबकुछ सही होते हुए भी एक चूक हुई है और इससे सभी दुखी हैं. हम पता लगाएंगे कि कहां चूक हुई. आगे ऐसी घटनाएं न हो उनके लिए प्रबंधन किया गया है. सभी पार्टी के नेताओं ने एक आवाज में कहा है कि सरकार जो भी कदम उठागी हम उसमें साथ देंगे. कुछ मुद्दे भी सामने आये, जिसपर सफाई दी गई.”
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है. पिछले कई सालों से कश्मीर में लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे, टूरिस्ट आ रहे थे, गतिविधियां चल रही थी और सब बहुत अच्छा हो रहा था. सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने विचारों को रखा और एक बात सामने आई कि देश को एकजुट होकर और एक आवाज में बोलना चाहिए. सभी पार्टियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ हैं.”
#WATCH | Delhi: After the all-party meeting, Union Minister Kiren Rijiju says, “…Everyone has agreed that India should fight against terrorism unitedly. India has taken strong action against terrorism in the past and will continue to do so. This has been discussed in the… pic.twitter.com/KpL25kFDoN
— ANI (@ANI) April 24, 2025
बैठक में कौन-कौन से नेता पहुंचे?
सर्वदलीय बैठक शुरू होने पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के सम्मान में कुछ देर का मौन रखा गया. सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीरीजू मौजूद थे. बैठक में राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी उपस्थित थे.