News

Pahalgam Baisaran Valley Terror Attack indian army killed two terrorists in Baramulla Chocolates cigarette packets and Pakistani currency were recovered


Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. आतंकियों की धरपकड़ के लिए घाटी में सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षा बलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी मिली है.

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बुधवार (23 अप्रैल 2025) को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि लगभग 2-3 आतंकवादियों ने उरी नाला बारामूला में सामान्य क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की, नियंत्रण रेखा (LoC) पर सेना के जवानों ने उन्हें रोक दिया, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई.

सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया
सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किए गए हैं. घटनास्थल से 2 एके सीरीज राइफल, पांच मैगजीन, एक पिस्तौल, दस किलोग्राम आरसीआईईडी भी बरामद किए गए हैं. आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

आतंकियों के पास से चॉकलेट और सिगरेट भी बरामद
इसके अलावा इन आतंकियों के पास से कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट भी मिले हैं. ये आतंकी गोला-बारूद के जरिए घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उनको घुसपैठ के दौरान ही एनकाउंटर कर मार गिराया गया. 

‘जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर साजिशें रची, उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा’
पहलगाम हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पूरा देश इस कायराना हमले के खिलाफ एकजुट है. मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि घटना के मद्देनजर सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो जरूरी होगा. हम सिर्फ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, बल्कि हम उन सभी तक पहुंचेंगे, जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान में ऐसी नापाक हरकतों की साजिश रची है.’ मोदी सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसद में सभी पार्टियों के नेताओं के साथ पहलगाम हमले को लेकर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

पहलगाम आतंकी हमले पर बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना का आया पहला रिएक्शन, बोलीं- ‘ऐसे बर्बर हमलों के जिम्मेदार…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *