Over 7,500 People From Violence-hit Manipur Flee To Mizoram – हिंसा प्रभावित मणिपुर से 7,500 से अधिक लोगों ने मिजोरम में शरण ली

मणिपुर हिंंसा के बाद करीब साढे सात हजार लोगों ने मिजोरम के आठ जिलों में शरण ली है.
आइजोल:
हिंसा प्रभावित मणिपुर से 7,500 से अधिक लोग मिजोरम शरण लेने पहुंचे हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सोमवार शाम पांच बजे तक कुल 7,527 स्थानीय ‘जो’ लोग मिजोरम जा चुके हैं जिन्हें मणिपुर में कुकी कहा जाता है. अधिकारी के अनुसार इन लोगों ने राज्य में आठ जिलों में शरण ली है. सर्वाधिक विस्थापित लोग कोलासिब पहुंचे हैं जिनकी संख्या 2,685 है और उसके बाद आइजोल में 2,386 और सैतुआल में 2,153 लोग शरण लेने पहुंचे हैं.