Sports

OTT Releases This Week New Web Series And Movies


इस वीकेंड कैसे मैनेज कर पाएंगे टाइम, OTT पर आने वाली हैं इतनी नई वेब सीरीज और फिल्में घर का छोड़ देंगे सारा काम

OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

नई दिल्ली:

होली से पहले ओटीटी पर एक बार फिर धमाका होना जा रहा है. महाशिवरात्रि और महिला दिवस वाले वीकेंड पर एक से बढ़कर एक धांसू वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं. मतलब मार्च के पहले ही वीक में एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है. कुछ फिल्में और शोज का इंतजार तो लंबे समय से हो रहा है. इनमें बॉक्स-ऑफिस पर तलहका मचाने वाली कुछ फिल्में भी हैं. आइए जानते हैं इस वीकेंड पर ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट.

महारानी सीजन 3

‘महारानी’ वेब सीरीज का पहला सीजन 2021 में आया था. ये सीरीज बिहार की पॉलिटिक्स पर बेस्ड है. इसमें हुमा कुरैशी, सोहम शाह, अमित सियाल और कानी कुसृति जैसे स्टार्स हैं. इसका तीसरा पार्ट सोनी लिव पर 7 मार्च से स्ट्रीम होगा.

शोटाइम

इमरान हाशमी, मौनी रॉय और महिमा मकवाना की ‘शोटाइम’ भी 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है. इस वेब सीरीज में कैमरे के पीछे की दुनिया को दिखाया गया है, जो रंगीन नहीं बल्कि पूरी तरह काली है.

मैरी क्रिसमस

इसी साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ को बॉक्सऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. खबर है कि फिल्म 8 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

हनुमान

तेलुगू फिल्म ‘हनुमान’ भी इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज की गई. तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरालक्ष्मी शरतकुमार, समुथिरकानी और विनय राय जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ 40 करोड़ में बनी इस फिल्म का कलेक्शन 330 करोड़ रुपए से ज्यादा है. अब फिल्म 8 मार्च से जी5 पर आ रही है.

लाल सलाम

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के डायरेक्शन में बनी तमिल एक्शन फिल्म ‘लाल सलाम’ भी 8 मार्च, 2024 से नेटफ्लिक्स पर आ सकती है. हालांकि, इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत के साथ ही रजनीकांत का कैमियो रोल भी है.

द जेंटलमैन, द सिग्नल और डेमसेल

‘द जेंटलमैन’ वेब सीरीज सात मार्च को रिलीज हो रही है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा ‘द सिग्नल’ भी सात मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिर नेटफ्लिक्स मूवी डेमसेल भी 8 मार्च को आ रही है. यह भी शानदार एक्शन फिल्म है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *