Sports

OSSC LTR टीचर आंसर-की 2025 जारी, आपत्ति दर्ज करने का मौका 27 मार्च तक, डायरेक्ट लिंक से करें चेक


OSSC LTR टीचर आंसर-की 2025 जारी, आपत्ति दर्ज करने का मौका 27 मार्च तक, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

OSSC LTR टीचर आंसर-की 2025 जारी, आपत्ति दर्ज करने का मौका 27 मार्च तक


नई दिल्ली:

OSSC LTR Teacher Result 2025: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने ओडिशा एलटीआर शिक्षक भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे ओएसएससी एलटीआर टीचर आंसर-की 2025 आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं. ओएसएससी एलटीआर टीचर भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया गया था. 

ओएसएससी ओडिशा एलटीआर आंसर-की 2025 कैसे डाउनलोड करें (How to Download OSSC Odisha LTR Answer Key 2025)

  • उम्मीदवार ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर What’s New’ सेक्शन पर जाएं.

  • इसके बाद “OSSC LTR Teacher Answer Key 2025.” शीर्षक वाली अधिसूचना देखें.

  • इसके बाद पीडीएफ प्रारूप में आंसर-की डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने स्कोर का अनुमान लगाने के लिए आधिकारिक उत्तरों के साथ अपने उत्तरों का मिलान करें. 

ओडिशा एलटीआर शिक्षक भर्ती रिजल्ट 2025

जिन अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आंसर-की में विसंगतियां मिलेंगी, वे 27 मार्च 2025 तक आपत्तियां उठा सकते हैं. आपत्ति के साथ उम्मीदवारों को प्रूफ के तौर पर सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स के साथ शुल्क का भी भुगतान करना होगा. आपत्ति विंडो बंद होने के बाद, ओएसएससी चुनौतियों की समीक्षा करेगा. इसके बाद ओएसएससी ओडिशा एलटीआर आंसर-की 2025 जारी की जाएगी. उसके बाद ओडिशा एलटीआर रिजल्ट 2025 की घोषणा की जाएगी. इसके बाद जो योग्य होंगे वे चयन प्रक्रिया के अगले चरण में आगे बढ़ेंगे.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *