Sports

Oscar Awards 2025: ऑस्‍कर 2025 का शानदार आगाज, रेड कार्पेट पर सितारों ने बिखेरा जलवा




नई दिल्‍ली :

लॉस एंजिल्स में 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स शुरू हो गया है. इस दौरान सितारों का रेड कार्पेट पर जलवा देखने को मिला. इस आयोजन की शुरुआत लॉस एंजिल्‍स में लगी आग में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धाजंलि देने के साथ हुई. डॉल्‍बी थिएटर एक बार फिर इस प्रतिष्ठित समारोह की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि किस कैटेगरी में कौन जीता है तो हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

कैटेगरी विजेता
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन पॉल टेजवेल
बेस्ट एनिमेटिड शोर्ट फिल्म IN THE SHADOW OF THE CYPRESS
बेस्ट एनिमेटिड फीचर फिल्म फ्लो
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कीरन कल्किन

इस बार नेटफिल्‍क्‍स की फिल्‍म एमिलिया परेज का सबसे ज्‍यादा 13 नामांकन मिले हैं.  वहीं द ब्रूटलिस्‍ट के लिए एड्रियन ब्राडी, कॉन्‍क्‍लेव के लिए राल्‍फ फिएनेस और ए कंप्‍लीट अननोन के लिए टिमोथी चालमेट सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता की दौड़ में हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *