Sports

OSCAR 2025 Live Updates: एमिलिया पेरेज की जोई सल्दाना को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर, देखें किसे मिला कौनसा खिताब




नई दिल्ली:

OSCAR 2025: 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह (97th Academy Awards) का आयोजन सोमवार, 3 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है. वहीं इसका लाइव स्ट्रीम सुबह 5:30 बजे (IST) से जियो हॉटस्टार पर शुरू हो चुका है. जबकि टेलीविज़न पर देख रहे दर्शक स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सिलेक्ट पर इस खास समारोह को लाइव सकते हैं. इस बार मेजबानी की कमान कॉनन ओ’ब्रायन ने संभाली है, जो पहली बार ऑस्कर में होस्टिंग कर रहे हैं. मेन इवेंट से पहले रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है.

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का खिताब हुआ द ऑर्केस्ट्रा के नाम

स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने हाल ही में द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा फिल्म के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीता है. मौली ओ’ब्रायन और लिसा रेमिंगटन ने इस खिताब को स्वीकार किया. 

एमिलिया पेरेज को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का मिला पुरस्कार 

संगीतकार क्लेमेंट डुकोल और गायक-गीतकार केमिली ने म्यूजिकल फिल्म एमिलिया पेरेज के एक गाने के लिए निर्देशक जैक्स ऑडियार्ड के साथ बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए अकादमी पुरस्कार शेयर किया. ऑस्कर विजेता गाने का टाइटल एल माल है, जिसका ट्रांसलेशन द एविल होता है. 

प्रोडक्शन डिजाइन का खिताब विकेड के नाम

नाथन क्राउली और ली सैंडेल्स, जिन्होंने सेट डेकोरेशन पर काम किया. उन्होंने विकेड के लिए प्रोडक्शन डिजाइन का खिताब स्वीकार किया. 

जोई सलदाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला

जोई सलदाना ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता. 46 वर्षीय डोमिनिकन अमेरिकी कलाकार ने संगीतमय फिल्म एमिलिया पेरेज में निराश वकील रीटा की भूमिका अदा की थी. 

अनोरा के लिए बेस्ट फिल्म एडिटिंग का सीन बेकर को मिला ऑस्कर

सीन बेकर को अनोरा के लिए बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए ऑस्कर मिला है. इससे पहले बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले  का खिताब भी उन्हें दिया गया था. 

जेम्स बॉन्ड को दिया गया ट्रिब्यूट

मार्गरेट क्वाली ने जेम्स बॉन्ड सीरीज़ को ट्रिब्यूट देते हुए डांस किया, जिसे हाल ही में बारबरा ब्रोकोली और माइकल जी विल्सन के परिवार से अमेज़न को बेचा गया था. के-पॉप ग्रुप ब्लैकपिंक की लिसा ने थीम सॉन्ग लाइव एंड लेट डाई पर परफॉर्म किया. जबकि डोजा कैट ने एक और बॉन्ड क्लासिक, डायमंड्स आर फॉरएवर सॉन्ग पर परफॉर्म किया. एक तीसरी सिंगर रे ने बॉन्ड फिल्म स्काईफॉल के लिए थीम सॉन्ग का परफॉर्म किया. पहली बॉन्ड फिल्म का प्रीमियर 1962 में हुआ था, और तब से यह सीरीज़ हॉलीवुड की पसंदीदा फ़िल्म रही है, जिसने $7 बिलियन से अधिक की कमाई की है. 

द सब्सटेंस को मिला बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर 

बॉडी-हॉरर फिल्म द सब्सटेंस पहले ही बेस्ट मेकअप और हेयर के लिए बाफ्टा पुरस्कार जीत चुकी है. वहीं अब, इसने बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए ऑस्कर का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. इस अवॉर्ड को लेने स्कार्सेली, पियरे ओलिवियर पर्सिन और स्टेफ़नी गुइलन पहुंचे. 

कॉन्क्लेव ने बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले  पटकथा का पुरस्कार जीता

पीटर स्ट्रॉघन को कॉन्क्लेव फिल्म के लिए बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर मिला है. यह फिल्म 2016 में इसी नाम के एक उपन्यास पर आधारित थी.

एनोरा ने बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए जीता अपना पहला ऑस्कर 

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए कड़ी टक्कर थी – लेकिन सीन बेकर ने ने अपने ड्रामा अनोरा के लिए एक  खिताब हासिल किया है.

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का विकेड के लिए पॉल टेज़वेल को मिला खिताब

दो बार ऑस्कर के लिए नामांकित पॉल टेजवेल ने आखिरकार बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए खिताब जीत लिया है. उन्होंने म्यूजिकल विकेड के लिए यह सम्मान मिला है, जो क्लासिक विज़ार्ड ऑफ़ ओज़ फ़िल्मों के संदर्भों से भरा एक सिल्वर-स्क्रीन कन्फ़ेक्शन था.

ईरानी फिल्म को मिला बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट का खिताब

ईरान की 20 मिनट की फिल्म ने हाल ही में बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट का ऑस्कर जीता है. फिल्म, इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस, एक सिंपल टू डायमेंशनल, हाथ से खींची गई शैली का उपयोग करके पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर के कारण एक पिता और उसकी बेटी के रिश्ते पर पड़ने वाले तनाव को दर्शाती है.  

फ्लो को मिला बेस्ट एनिमेशन फिल्म के लिए ऑस्कर

फ्लो (FLOW) एक 2024 एनिमेटेड फैंटसी फिल्म है, जो गिंट्स ज़िल्बालोडिस द्वारा निर्देशित और ज़िल्बालोडिस और मैटिस काज़ा द्वारा लिखित है. बिना किसी संवाद के, फिल्म एक बिल्ली, कुत्ते, कैपीबारा, सेक्रेटरीबर्ड और रिंग-टेल्ड लेमुर को दिखाती है. फिल्म का निर्माण 2019 में शुरू हुआ और साढ़े पांच साल तक चला.

ऑस्कर जीतने के बाद Kieran Culkin ने कहा- मुझे नहीं पता कि मैं यहां कैसे पहुंचा…

पूर्व चाइल्ड आर्टिस्ट, जो अब बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक्टिंग करना उनके जीवन का एक हिस्सा रहा है, जब से उन्हें याद है. “मुझे नहीं पता कि मैं यहां कैसे पहुँचा. मैं अपना पूरा जीवन एक्टिंग में ही बिता रहा हूं. यह मेरे काम का एक हिस्सा रहा है,” उन्होंने अपने कंपेटिटर जेरेमी स्ट्रॉन्ग की तारीफ की, जो सक्सेशन में उनके सह-कलाकार थे. उन्होंने अपने निर्देशक और साथी एक्टर जेसी ईसेनबर्ग को भी सम्मानित किया, जिन्होंने ए रियल पेन में कल्किन की ऑस्कर विजेता भूमिका लिखी थी. कल्किन ने मंच पर अपनी पत्नी के साथ मजाक भी किया, जिन्होंने उनसे कहा कि अगर वह ऑस्कर जीतते हैं तो वे चौथा बच्चा भी पैदा कर सकते हैं. 

Kieran Culkin को मिला पहला ऑस्कर 

अमेरिकन एक्टर Kieran Culkin को अ रियल पेन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला. वहीं जब एक्टर अपने अवॉर्ड को लेने स्टेज पर पहुंचे तो इमोशनल होते हुए नजर आए. 

होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन दे रहे हैं ओपनिंग मोनोलॉग

ऑस्कर के होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन  ओपनिंग मोनोलॉग ग के साथ समारोह की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें वह बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं. 

डिफाइंग ग्रेविटी” से की सिंथिया एरिवो और एरियाना ग्रांडे ने ऑस्कर की शुरुआत

ऑस्कर के लिए नॉमिनेटिड सिंथिया एरिवो और एरियाना ग्रांडे ने ऑस्कर 2025 की शुरुआत कई ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड ‘विकेड’ के अपने गाने “डिफाइंग ग्रेविटी” के साथ की.

रेड कार्पेट पर सेलेब्स ने दिखाया फैशन का जलवा

97वें अकादमी पुरस्कार रेड कार्पेट की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है. वहीं ऑस्कर 2025 का रेड कार्पेट समारोह में एक के बाद एक सेलेब्स का कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *