organizational changes in All India Kisan Congress new presidents appointed in four states
Kisan Congress New Presidents In Four States: अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने चार राज्यों में बड़े संगठनात्मक बदलाव करते हुए नए अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार (26 फरवरा,2025) को एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बदलाव की घोषणा की.
केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कामना प्रभाकर राव को आंध्र प्रदेश, अभिषेक मिश्रा को छत्तीसगढ़, धर्मेंद्र सिंह चौहान को मध्य प्रदेश और अशोक कुमार बैद्य को त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है.
नए नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष
कामना प्रभाकर राव – आंध्र प्रदेश
अभिषेक मिश्रा – छत्तीसगढ़
धर्मेंद्र सिंह चौहान – मध्य प्रदेश
अशोक कुमार बैद्य – त्रिपुरा
किसान कांग्रेस का आधिकारिक बयान
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी शेयर करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा के लिए किसान कांग्रेस की राज्य इकाइयों के अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए सादर धन्यवाद. सभी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों को हार्दिक बधाई.”
मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन
धर्मेंद्र सिंह चौहान को मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. इससे पहले, दिनेश गुर्जर इस पद पर थे, लेकिन उनके मुरैना से विधायक बनने के बाद बदलाव की संभावना जताई जा रही थी. धर्मेंद्र सिंह चौहान, इससे पहले सीहोर जिला पंचायत के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सक्रियता दिखा चुके हैं. उनकी नियुक्ति को प्रदेश कांग्रेस में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.
आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस का बड़ा दाव
बता दें कि किसान कांग्रेस में यह बदलाव आगामी चुनावों और संगठन की मजबूती को ध्यान में रखते हुए किया गया है. सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को अपने-अपने राज्यों में किसान वर्ग के मुद्दों पर सक्रियता बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है.