Fashion

Opposition Parties Meeting Omar Abdullah Said BJP Should Worry About Their Alliance | NDA की बैठक पर उमर अब्दुल्ला का तंज


Opposition Parties Meeting News: बेंगलुरू में विपक्षी दलों महाबैठक खत्म हो गई है. अब प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. इस बैठक में हिस्सा लेने के बाद नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने अचानक से एनडीए के विचार को पुनर्जीवित क्यों किया? वे जो प्रभाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि 2024 में बीजेपी जीत रही है वो सच नहीं है. उनका गठबंधन एक जरूरत बन गई है. हम अभी तक जब बैठक करते थे तो बीजेपी कहती थी की देखिए, हर कोई एक के खिलाफ है, अभी वे भी गठबंधन कर रहे हैं. उन्हें अपनी गठबंधन की चिंता करनी चाहिए हमारे गठबंधन की नहीं. आखिरी एनडीए की बैठक कब हुई थी, ये सवाल पूछा जाना चाहिए.

अगली बैठक में कनवेनर पर फैसला होगा- उमर अब्दुल्ला

इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने बताया कि हमने गठबंधन का नाम (INDIA) तय किया है. अगस्त में भविष्य में होने वाली बैठक पर चर्चा हुई. अगली बैठक में कनवेनर पर फैसला होगा. 

‘संविधन को खत्म किया जा रहा है’

इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था, “यह बैठक उस प्रक्रिया की अगली कड़ी है जो हमने कुछ सप्ताह पहले पटना में शुरू की थी. मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम इस देश में जो कुछ भी गलत हो रहा है, उसके खिलाफ एकजुट रुख अपनाएं, खासकर जिस तरह से संविधान को खत्म किया जा रहा है और इस देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कमजोर किया जा रहा है. इसके विरोध में सभी समझदार पार्टियों को एकजुट होकर एकजुट होने की जरूरत है.” बता दें कि पटना में इससे पहले हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी उमर अब्दुल्ला शामिल हुए थे.

लोकसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन सांसद

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां)पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशन कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में एक प्रमुख राजनीतिक दल है. मौजूदा वक्त में में इसके तीन लोकसभा सदस्य हैं.

Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक के बाद CM केजरीवाल बोले- ‘पीएम मोदी के पास मौका था लेकिन…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *