Opposition Parties Meeting Mumbai INDIA Mallikarjun Kharge Uddhav Thackeray Mamata Banerjee Rahul Gandhi On BJP LPG Parliament Special Session
Opposition Parties Meeting: बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शुक्रवार (1 सितंबर) को बैठक हुई. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी चीफ शरद पवार सहित कई नेता शामिल हुए.
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मीटिंग के बाद कहा कि ‘इंडिया’ के विरोधी डर रहे हैं. हम तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे. जुमलेबाज के खिलाफ लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि सबका साथ, सबका विकास नारा दिया गया, लेकिन चुनाव जीतने के बाद साथ देने वाला को भगाया गया. आप डरिए मत हम भय मुक्त भारत के लिए साथ आए हैं.
ठाकरे ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर कम जरूर किया, लेकिन 2014 के बाद कितना बढ़ाया गया. ये समझ आ रहा है. सिलेंडर सस्ता किया, लेकिन उस पर पकाएंगे क्या क्योंकि दाल सहित सब कुछ महंगा हो रहा है. उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि स्पेशल सेशन बिना किसी से बात किए बुलाया गया. मणिपुर जलने और कोरोनाकाल में विशेष सत्र नहीं बुलाया. इसके अलावा नोटबंदी में लोग परेशान रहे फिर भी संसद का स्पेशल सेशन नहीं बुलाया गया. ये लोग आहिस्ता-आहिस्ता तानाशाही की तरफ जा रहे हैं. ये लोग छोटे-मोट भ्रष्टाचार नहीं करते, लेकिन सीएजी रिपोर्ट में सामने आ गया. कहते हैं कि ना खाऊंगा, ना ही खाने दूंगा. इसके बाद भी खाने दे रहें है. जल्द से जल्द अगली बैठक होगी.