Opposition Parties Meeting In Patna Sharad Pawar Uddhav Thackeray Sanjay Raut Attended Talked About Strategy
Opposition Parties Meeting in Patna: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं का महा-जुटान हो रहा है. देशभर से कई बड़े और दिग्गज नेता पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक ने आज शामिल हुए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. देशभर के कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने इन नेताओं को पटना में बैठक के लिए आमंत्रित किया है.
पटना पहुंचे शरद पवार
लोकसत्ता के अनुसार, इसी के तहत आज (23 जून) को पटना में विपक्षी दलों की बैठक आयोजित की गई है. इसमें देशभर की करीब 20 पार्टियों के नेता के शामिल होने की जानकारी है. इस बैठक के लिए शिवसेना के ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे, सांसद संजय राउत महाराष्ट्र से रवाना होकर पटना पहुंच गए हैं. इसके बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और एनसीपी नेता भी बैठक में शामिल होने के लिए पटना आ चुके हैं. इस बैठक में जाने से पहले शरद पवार ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की.
विपक्ष की रणनीति पर दिया ये जवाब
टीवी 9 मराठी के अनुसार, शरद पवार से पूछा गया कि विपक्षी दलों की पटना में बैठक हो रही है, इस बैठक में विपक्ष की क्या रणनीति तय होगी? इस पर शरद पवार ने कहा, वह आज नहीं कहा जा सकता. इस बैठक में देश के सामने मौजूद अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. कुछ राज्यों में मणिपुर में अस्थिरता जैसे गंभीर मुद्दे हैं, जिन पर वहां चर्चा की जाएगी.