Opposition Parties Meeting In Patna CM Shinde Targeted Uddhav Thackeray When He Attended The Meeting Of Opposition Parties | Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए उद्धव ठाकरे तो सीएम शिंदे ने साधा निशाना, कहा
Opposition Meeting in Patna: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकता को लेकर पटना में हुई बैठक पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल हमलावर हैं. एक ओर जहां विपक्ष का दावा है कि वह एकजुटता के जरिए बीजेपी का मुकाबला करेगा तो वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ दल का दावा है कि सारे नेता सिर्फ कुर्सी के लिए इकट्ठा हुए हैं. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्षी एकता की बैठक पर टिप्पणी की है.
उन्होंने न सिर्फ विपक्षी एकता पर जुबानी हमला बोला बल्कि उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे पर भी टिप्पणी की. एक ट्वीट में शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव, सीएम रहते हुए सिर्फ दो बार मंत्रालय गए. शिंदे ने लिखा- मुख्यमंत्री रहते हुए केवल दो बार मंत्रालय जाने वाले कल सत्ता की लालच में सीधा पटना पहुंच गए. सत्ता के लिए पहले अपना हिंदुत्व छोड़ दिया और कल पटना गए.
उन्होंने दावा किया कि केवल मोदी का विरोध करने की मंशा से एकजुट होने वाले लोगों का गठबंधन कभी नहीं हो सकता और अगर हुआ भी तो लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे.
‘इन लोगों किया राम मंदिर का विरोध’
सीएम शिंदे ने लिखा- आज से 1 साल पहले बालासाहेब ठाकरे के विचारों को गिरवी रखने वाली शिवसेना का हमने विरोध किया था. कल विपक्षी दलों द्वारा हुई बैठक में इस बात को साबित किया कि हम सही थे. बालासाहेब ने कांग्रेस, राजद, पीडीपी, राष्ट्रवादी कांग्रेस, जेडीयू का हमेशा विरोध किया. वे ( उद्धव ठाकरे )उन्हीं के दिल में जाकर शामिल हो गए. यह भूल कर कि इन्हीं लोगों ने हिंदुत्व, राम मंदिर का विरोध किया था. अनुच्छेद 370 को हटाने का भी विरोध किया था.
Maharashtra Politics: विपक्षी दलों की बैठक पर बोले संजय राउत- लोकतंत्र बचाने के लिए आना होगा एक साथ
उन्होंने बैठक में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 का समर्थन करने वाली महबूबा मुफ्ती बगल में बैठी हैं और बातें कर रही हैं. इन सभी विरोधियों का उद्देश्य केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करना है. अगर इन में हिम्मत है तो वो गठबंधन का नेता घोषित करें लेकिन यह लोग ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि हर कोई प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है. आत्मविश्वास खो चुके इन सभी नेताओं के चेहरे पर साफ तौर से निराशा देखी जा सकती है.
शिंदे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी को हराने के लिए 15 पार्टियां एक साथ आ रहे हैं यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धि और उनके नेतृत्व की जीत है.केवल सत्ता की लालच में एक साथ आई इन पार्टियों को जनता 2024 में उनकी जगह दिखा देगी.