News

Opposition Parties Meeting Bengaluru Live Updates Congress Sonia Gandhi Nitish Kumar Mamta Banerjee Shiv Sena AAP NCP


Opposition Parties Meeting Live: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. पटना के बाद आज विपक्ष की दूसरी महाबैठक बेंगलुरु में होनी है. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु में शाम 6 बजे शुरू होगी. इसके लिए एजेंडा और मिनट टु मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की दशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके. 

बेंगलुरु के फाइव स्टार होटल में दो दिनों तक बैठक चलेगी, जहां 26 पार्टियां महामंथन में शामिल होंगी. विपक्ष की बैठक में कई मुद्दों पर मंथन होगा. गठबंधन का नया नाम या फिर UPA ही रखने, सीट बंटवारे और संयोजक जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. 

कौन-कौन नेता शामिल होंगे

मीटिंग में JDU से नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा शामिल होंगे तो RJD से लालू यादव और तेजस्वी हिस्सा लेंगे. एनसीपी से शरद पवार मीटिंग में नहीं जाएंगे बल्कि उनकी जगह पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले बेंगलुरु जाएंगी. इसके अलावा उद्धव ठाकरे बैठक में जाएंगे.

TMC नेताओं के शामिल होने पर सस्पेंस खत्म हो गया है. ममता बनर्जी दोपहर 1 बजे कोलकाता से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगी और भतीजे अभिषेक बनर्जी भी साथ होंगे. आम आदमी पार्टी ने भी बैठक में हिस्सा लेने का एलान किया है. अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा मीटिंग में शामिल होंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *