One Child Killed And Many Injured In Fight Over Buffalo Going Into Field In Gonda Ann
Gonda Crime News: यूपी में छुट्टा जानवरों से किसान परेशान हैं और अपनी फसल की रखवाली के लिए रात दिन मेहनत करते रहते हैं. छुट्टा जानवर खेतों में घुसने के बाद फसल को बर्बाद कर देते हैं, लेकिन इस बीच गोंडा में एक खेत में पालतू जानवर के घुसने को लेकर बवाल हुआ है. जिसमें एक किशोर की मौत भी हो गई. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस पूरे मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
घायलों का गोंडा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये मामला गोंडा के कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगाई के चकई पुरवा गांव का है. जहां खेत में भैंस के जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से नौ लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में 15 वर्षीय राजकुमार उर्फ निरहू की मौत हो गई है.
भैंस के खेत में जाने पर झगड़ा
दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर कौड़िया बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को संजू भैंस को नाद पर बांधने जा रही थी. तभी भैंस भागकर पास के खेत में चली गई. जिससे खेत के मालिक से कहासुनी हुई. उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
एक बच्चे की मौत, कई घायल
इस मामले को लेकर कर्नलगंज के सर्किल ऑफिसर चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि थाना कौड़िया क्षेत्र के बनगाई के चकाई पुरवा में पालतू जानवर के जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसमें दो बच्चों समेत कई लोगों को चोटें आई थीं. दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है और कुछ लोगों को लखनऊ भी रेफर किया गया है. इलाज के दौरान 15 वर्षीय किशोर की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-