On Congress Defeat In Rajasthan MP JDU Gave Statement Regarding Nitish Kumar In Lok Sabha Elections 2024
पटना: आम तौर पर हिंदी क्षेत्रों में हुए चुनाव परिणाम का प्रभाव बिहार की सियासत पर पड़ता रहा है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना के चुनाव परिणाम आने के बाद भी माना जा रहा है कि यह आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति पर भी बड़ा प्रभाव डालेंगे. बिहार में भले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) के अलग होने के बाद बीजेपी (BJP) ने सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में तैयारी शुरू कर दी है. तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत वाली जीत ने प्रदेश बीजेपी में एक जान फूंक दी है, वहीं विपक्ष कांग्रेस काफी चिंता में है.
परिणाम से कहीं न कहीं जेडीयू खुश है!
इसमें कोई शक नहीं है कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन जातीय गणना और आरक्षण की सीमा को बढ़ाए जाने के बाद उत्साहित दिख रही थी. इन प्रदेशों के चुनाव में कांग्रेस ने भी जातीय गणना को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की थी, लेकिन जिस तरह जनादेश आया, उससे इस मुद्दा को लेकर फ्रंटफुट पर गई महागठबंधन बैकफुट पर पहुंच गई लगती है. वैसे इस परिणाम का सबसे अधिक प्रभाव इंडिया गठबंधन पर देखने को मिलने की संभावना जताई जा रही है. चुनाव परिणाम के बाद जिस तरह जेडीयू के नेता आक्रामक तरीके से कांग्रेस की हार बता रहे हैं, उससे साफ है कि इस परिणाम से कहीं न कहीं जेडीयू खुश है.
नीतीश कुमार के अनुसार चलना चाहिए- निखिल मंडल
दीगर बात है कि मध्य प्रदेश में जेडीयू के भी उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है. जेडीयू के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा कि अब ‘इंडिया गठबंधन’ को नीतीश कुमार के अनुसार चलना चाहिए. कांग्रेस पर तंज कसते हुए निखिल मंडल ने कहा कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस पांच राज्यों के चुनावों में व्यस्त रही, जिसके वजह से ‘इंडिया’ गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी और अब तो कांग्रेस चुनाव लड़ भी चुकी है और नतीजे भी सबके सामने हैं. नीतीश कुमार ‘इंडिया’ गठबंधन के सूत्रधार हैं और वही इस नैया को पार करा सकते हैं.
‘हार की समीक्षा की जाएगी’
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही ‘इंडिया’ गठबंधन में सुस्ती के लिए कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ चुके हैं. वैसे, माना जा रहा है कि इस चुनाव परिणाम से कांग्रेस की स्थिति ‘इंडिया’ गठबंधन में कमजोर होगी. वैसे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह कहते हैं कि हार की समीक्षा की जाएगी. इसकी उम्मीद नहीं थी.
ये भी पढ़ें: Patna News: RJD नेता रामा सिंह ने आनंद मोहन पर बोला हमला, कहा- ऐसे लोगों से रहना होगा दूर