Omprakash Rajbhar talks with NDA to Suheldev Bharatiya Samaj Party candidate field on Ghazipur seat ann
UP Lok Sabha Elections 2024: एनडीए के साथ सहयोगी दल के रूप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इस बार लोकसभा चुनावी मैदान में है. फिलहाल अभी तक उत्तर प्रदेश के घोसी सीट पर सुभासपा ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. घोसी सीट पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन इसी बीच ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है.
राजभर ने कहा है कि हमारी गाजीपुर सीट पर चुनाव लड़ने की भी तैयारी चल रही है. एक से अधिक सीटों पर हम उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. एनडीए शीर्ष नेतृत्व से सहमति बनने के बाद हम गाजीपुर की सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेंगे.
सुभासपा की गाजीपुर सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान यूपी कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एनडीए के साथ सहयोगी दल के रूप में हम मजबूती से उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं. हमने अभी तक एक सीट घोसी पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. घोसी में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा हम गाजीपुर सीट पर भी चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है.
ओमप्रकास राजभर ने कहा कि गाजीपुर सीट को लेकर भी बातचीत जारी है और हमें पूरा भरोसा है कि हमें यह सीट मिलेगी. जब गाजीपुर सीट को लेकर ओमप्रकाश राजभर से प्रत्याशी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जैसे ही एनडीए शीर्ष नेतृत्व से सीट को लेकर सहमति बनेगी हम अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेंगे. हमने गाजीपुर सीट को लेकर प्रत्याशी भी सोच लिया है.
वहीं गाजीपुर की सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अफजाल अंसारी को इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बनाया गया है. ओमप्रकाश राजभर ने दावा करते हुए कहा कि गाजीपुर सीट पर कोई भी हो, हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और हमारी यहां पूरी तैयारी है.
”सुभासपा बिहार में भी चुनाव लड़े”
ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में भी चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि हमने पहले से ही बिहार में दो सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी की थी. हालांकि सीट के बारे में ओमप्रकाश राजभर ने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि NDA की तरफ से अभी बिहार में सीटों का बंटवारा हुआ है, लेकिन हम बिहार में भी एक सीट की मांग कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि सुभासपा बिहार में भी चुनाव लड़े. हालांकि हमने अपनी बात को रखा है लेकिन इस पर शीर्ष नेतृत्व को फैसला लेना है.
ये भी पढ़ें: रामपुर में चुनाव का आजम खान ने किया बहिष्कार, कहा- ‘अखिलेश यादव ही फैसला…’