Fashion

Omkareshwar Viral Video Of Dead Body Carried On Garbage Truck By Workers ANN


MP Viral Video: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में शर्मशार करने वाला वीडियो सामने आया. एक वृद्ध के शव को कचरा गाड़ी में डालकर ले जाया गया. विचलित करने वाला यह वीडियो जिले के ओंकारेश्वर का बताया जा रहा है, जहां नर्मदा के घाट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसे नगर परिषद द्वारा नगर परिषद की कचरा गाड़ी में डालकर ले जाया गया. इस पूरी घटाना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. अब जिला प्रशासन इस मामले में जांच की बात कर रहा है.

तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर से एक विडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक शव को कुछ लोग कपड़े की पोटली की सहायता से एक ट्रैक्टर ट्राली में डालते नजर आ रहे. वायरल वीडियो में कोई सख्श बोलता नजर आ रहा है कि यह बड़ा ही शर्मशार करने वाला मामला है जहां एक व्यक्ति का शव कचरा गाड़ी में डाला जा रहा है. बता दें कि ओम्कारेश्वर में बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग स्थित है.

यहां श्रद्धालु मोक्ष की तलाश में आते हैं लेकिन इस तरह का वीडियो वायरल होने से तीर्थनगरी की भी छवि खराब हो रही है. इस वायरल वीडियो से साफ पता चलता है कि ओम्कारेश्वर नगर परिषद की लापरवाही है. शव को घाट से उठने के लिए नगर परिषद को शव वाहनी भेजनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया.

वहीं, इस मामले में जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अभी कुछ देर पहले एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया है उसकी जांच के लिए ओंकारेश्वर CMO को बोला गया है की इस पीछे के कारण थे. पता किया जाएगा कि वहां शव वाहिनी है या नहीं है अगर नहीं है तो वहां पर शव वाहिनी की व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें: MP Elections: क्या धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा जैसे संत चुनाव में कोई भूमिका बना रहे हैं? CM शिवराज बोले- ‘मैं संतों का…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *