omar abdullah demands banihal tunnel to named on former pm manmohan singh
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि मनमोहन सिंह जी के निधन पर जो राजनीति हो रही है वह बहुत दुखद है. जम्मू कश्मीर के लिए मनमोहन सिंह जी ने बहुत कुछ किया था. शायद ही कोई ऐसा पीएम आया होगा जिसने जम्मू कश्मीर के लिए इतना कुछ किया हो. मनमोहन सिंह जी के राज में जम्मू कश्मीर को बहुत कुछ मिला था. बनिहाल में जो टनल बना है वह मनमोहन सिंह जी के नाम पर होना चाहिए. मनमोहन सिंह जी जैसे लीडर बहुत कम मिलते हैं.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…अफसोस है कि डॉ. मनमोहन सिंह के गुजरने के बाद भी ये झगड़े चल रहे हैं. मैं केवल जम्मू-कश्मीर के हवाले से उन्हें याद करूंगा. डॉ. मनमोहन सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत किया है. शायद ही किसी प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लिए इतना कुछ किया होगा. जम्मू-कश्मीर हाईवे, फोर लेन को उन्होंने मंजूरी दी. स्कॉलरशिप मनमोहन सिंह के दौर में शुरू हुआ. क्रॉस एलओसी ट्रेड उन्होंने शुरू किया.”
#WATCH जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…अफसोस है कि डॉ. मनमोहन सिंह के गुजरने के बाद भी ये झगड़े चल रहे हैं। मैं केवल जम्मू-कश्मीर के हवाले से उन्हें याद करूंगा। डॉ. मनमोहन सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत किया है। शायद ही किसी प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के… pic.twitter.com/h0Rq9xdDj3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2024
जम्मू-कश्मीर मनमोहन सिंह को हमेशा याद रखेंगे- उमर
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि ”राउंड टेबल मनमोहन सिंह दौर में हुआ इट्रोलोक्यूटर उनके दौर में बने. कश्मीरी पंडितों को जो वापस लाने के लिए नौकरी में आरक्षण उनके वक्त में हुआ. कैम्पों की हालत बेहतर करने के लिए कॉलोनी बनाने का काम किया.बहुत कुछ जम्मू-कश्मीर को मनमोहन सिंह के दौर में मिला जिसके लिए उन्हें जम्मू-कश्मीर हमेशा याद रखेगा…”
मनमोहन सिंह के निधन पर उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ”पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. मुझे उनसे कई बार मिलने और सीखने का मौका मिला. वह वास्तव में बहुत बड़े बुद्धिजीवी थे, और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री थी लेकिन इसके ऊपर वह एक अच्छे इंसान थे. भारत ने उनके निधन से एक महान बेटा खो दिया. ”
ये भी पढ़ें – जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद फंसे टूरिस्ट! श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही ठप