Om Prakash Rajbhar Statement On Minister Post Said If I Don’t Get Rajpath I Will Not Celebrate Holi | UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने खुलकर जताई नाराजगी, कर दिया बड़ा एलान, कहा
Om Prakash Rajbhar News: राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने सामने आया है. उन्होंने कहा कि वो अलग हटकर हमारा समर्थन कर रहे हैं वहीं मंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि “अगर राजपाठ नहीं मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा”. सुभासपा नेता ने कहा, “राजभर जाति से होली की दिन ही राजपाठ छीना गया था, इसलिए मैं होनी नहीं मनाता हूँ. अखिलेश यादव ने हमारे निशान पर अपने आदमी को चुनाव लड़वाया था, उसी विधायक ने हमारी पार्टी से क्रॉस वोटिंग की. उस विधायक की सदस्यता ख़त्म करेंगे.”