Fashion

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन, रामलीला मैदान में जुटी भीड़



<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Haryana News:</strong> दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार (1 अक्टूबर) को OPS (पुरानी पेंशन स्कीम) की मांग को लेकर लगभग 20 से अधिक राज्यों के सरकारी कर्मचारी लाखों की संख्या में एकत्रित हुए हैं. इस समय देश के 5 राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू है जिसमें कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ व हिमाचल और महागठबंधन सरकार झारखंड शामिल है. वहीं 2022 में पंजाब में भी OPS लागू है. कांग्रेस पार्टी भी इसे वापस लाने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने कर्मचारियों के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कर्मचारियों का किया समर्थन</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, वह </span><span style="font-weight: 400;">कर्मचारियों के इस आंदोलन का पूरा समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि, OPS कर्मचारियों का हक है, कर्मचारियों की मांगें जायज है, और सरकार को इसे लागू करना चाहिए. हुड्डा ने सोशल मीडिया X पर रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे लाखों कर्मचारियों की वीडियो पोस्ट कर लिखा, &lsquo;आज दिल्ली के रामलीला मैदान में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली के लिए कर्मचारियों और श्रमिक संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को मेरा पूर्ण समर्थन है. OPS कर्मचारियों का हक है, कर्मचारियों की मांगें जायज हैं. सरकार इन्हें माने और OPS लागू करे. हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर हम कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर तुरंत OPS लागू करेंगे.&rsquo; [tw]https://twitter.com/DeependerSHooda/status/1708400061896630526[/tw]</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;रामलीला मैदान में कर्मचारियों का आंदोलन</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">बता दें, दिल्ली का रामलीला मैदान इस वक्त खचाखच भरा पड़ा है. </span><span style="font-weight: 400;">नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े संगठन इस रैली में शामिल हुए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने मैदान में टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी है बावजूद इसके कर्मचारियों की भारी संख्या रैली में हिस्सा लेने पहुंची है. </span><span style="font-weight: 400;">2024 के <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> में जातिगत जनगणना और पुरानी पेंशन योजना की मांग प्रमुख मुद्दा बन चुका है. लाखों की संख्या में मौजूद किसान, कर्मचारी मोदी सरकार के </span><span style="font-weight: 400;">ओल्ड पेंशन स्कीम के बहाली की मांग कर रही हैं.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Haryana: कैथल में सड़कों पर उतरे लोग, बीजेपी सांसद नायब सैनी का विरोध, कार्यक्रम रद्द, जानें पूरा मामला" href="https://www.abplive.com/states/punjab/bjp-mp-nayab-saini-jan-samvad-karyakram-canceled-due-to-protest-from-rajput-community-2505499" target="_blank" rel="noopener">Haryana: कैथल में सड़कों पर उतरे लोग, बीजेपी सांसद नायब सैनी का विरोध, कार्यक्रम रद्द, जानें पूरा मामला</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *