Fashion

Old Gurugram will connect with Metro soil sample taken out project cost 5452 crore ANN


Gurugram Metro Project: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की कनेक्टिविटी में और सुधार होगा. साढ़े 28 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का काम जल्द शुरू होने के आसार हैं. मेट्रो लाइन नए गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से जोड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी. कल नए गुरुग्राम में मेट्रो पिलर के पास से जमीन की खुदाई कर मिट्टी का सैंपल लिया गया है. मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास 30 फीट गहरा बोर किया गया. अभी तक नए गुरुग्राम में मेट्रो की सुविधा मिल रही थी.

पुराना गुरुग्राम भी मेट्रो लाइन से जुड़ेगा

अब बहुत जल्द पुराना गुरुग्राम भी मेट्रो लाइन से जुड़ जायेगा. साढ़े 28 किलोमीटर मेट्रो लाइन के प्रोजेक्ट पर 5452.72 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान बताया जा रहा है. पुराने गुरुग्राम के बाद मेट्रो लाइन द्वारका तक जाएगी. आपको बता दें कि कल भू तकनीकी सर्वेक्षण के लिए नियुक्त की गई कंपनी ने 30 फीट गहरा बोर कर मिट्टी निकाली है. मिट्टी निकालने के बाद सैंपल को प्रयोगशाला में भेजा गया है. अब मिट्टी की जांच से मौके पर नमी का पता चल पाएगा.

30 फीट खुदायी कर निकाली गयी मिट्टी 

सैंपल रिपोर्ट उपयुक्त आने के बाद जल्द मेट्रो बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार की योजना पुराने गुरुग्राम में मेट्रो चलाने की है. योजना के तहत नए गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से जोड़ा जाएगा. पुराने गुरुग्राम से जुड़ने के बाद मेट्रा का विस्तार द्वारका तक किया जाएगा. मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक साढ़े 28 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर 27 स्टेशन होंगे. मिट्टी का सैंपल पास होने के बाद पुराने गुरुग्राम में सेक्टर 9 तक मेट्रो लाइन बिछायी जायेगी. अनुमान के मुताबित मेट्रो का काम शुरू होने चार महीने लग सकते हैं.  (राजेश यादव की रिपोर्ट)

Holi 2024: होली पर आसानी से घर जा सकेंगे प्रवासी, गुरुग्राम रोडवेज डिपो से चलेंगी एक्स्ट्रा बसें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *