News

Odisha Train Accident 10 Biggest Incidence Indian Railways Passing Years Know The Details


Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए बड़े ट्रेन हादसे ने अब तक 207 लोगों की जिंदगी छीन ली है और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद हर कोई स्तब्ध है कि आखिर एक ही जगह पर तीन ट्रेनें कैसे हादसे की शिकार हो गई. हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया गया है और मुआवजे का ऐलान भी किया जा चुका है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, घटना को लेकर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’

अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. उन्होंने बताया कि हादसा शाम को करीब सात बजे हुआ. वहीं, रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और इसके 10-12 डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस की पटरी पर जा गिरे.

10 बड़े ट्रेन हादसे

1. इन सब के बीच ये पहली बार नहीं है जब इतना बड़ा हादसा हुआ है. इससे पहले, 13 जनवरी, 2022 को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के कम से कम 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में पटरी से उतर गए, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए. वहीं, साल 2018 में अक्टूबर के महीने में रावण दहन के मौके पर पंजाब के अमृतसर में एक भीषण ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था जिसमें 61 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी. 

2. 23 अगस्त, 2017 को दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस के 9 कोच उत्तर-प्रदेश के औरैया के पास पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 70 लोग घायल हो हुए थे.

3. 19 अगस्त, 2017 को हरिद्वार और पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें 21 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 97 घायल हो गए.

4. साल 2016 में इंदौर पटना एक्सप्रेस कानपुर के पुखरायां के पास पटरी से उतर गई. जिसमें कम से कम 150 लोगों की मौत हो गई.

5. 20 मार्च 2015 को देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस में एक बड़ा हादसा हो गया था. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन और उसके साथ लगी दो बोगियों के पटरी से उतरने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और लगभग 150 अन्य घायल हो गए.

6. 26 मई 2014 को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर इलाके में गोरखपुर की ओर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस खलीलाबाद स्टेशन के पास रुकी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए.

7. 30 जुलाई, 2012 को दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में नेल्लोर के पास आग लग गई थी, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए थे.

8. उससे पहले 22 मई, 2012 को हुबली-बैंगलोर हम्पी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. जिसमें 25 यात्रियों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए.

9. साल 2012 को भारतीय रेलवे के इतिहास में रेल दुर्घटनाओं के मामले में सबसे खराब में से एक माना गया था. इस साल लगभग 14 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें ट्रेन के पटरी से उतरने से लेकर आमने-सामने की टक्कर दोनों शामिल हैं.

10. 7 जुलाई, 2011 को उत्तर प्रदेश में एटा जिले के पास छपरा-मथुरा एक्सप्रेस एक बस से टकरा गई थी. इस घटना में 69 लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मानव रहित क्रासिंग पर देर रात को हुआ था. ट्रेन तेज गति से चल रही थी और बस करीब आधा किलोमीटर तक घसीटती रही.

ये भी पढ़ें: 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *