News

Odisha Police arrests foreign national from Delhi over sextortion charges Cyber Crime Social Media Scam


Social Media Scam: ओडिशा पुलिस ने दिल्ली से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिस पर कटक की एक महिला को उसके प्राइवेट फोटोज और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप है. कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने रविवार (23 मार्च) को ये जानकारी दी. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 26 फरवरी को कटक पुलिस को खबर मिली कि दराघा बाजार इलाके में एक महिला ने आत्महत्या कर ली.

महिला ने अपने सुसाइड नोट में कुछ अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय व्हाट्सएप नंबरों का जिक्र किया था. उसने लिखा था कि कुछ लोग उसकी अश्लील तस्वीरों का इस्तेमाल कर उसे परेशान कर रहे थे जिससे वह मानसिक रूप से काफी टूट चुकी थी. ऐसे में सामाजिक बदनामी के डर से उसने ये कठोर कदम उठाया.

उत्तम नगर और पालम इलाके में कर रहा था साइबर फ्रॉड

डीसीपी ने बताया कि कटक पुलिस के साइबर सेल ने इस मामले की गहन जांच शुरू की. उन्होंने व्हाट्सएप कंपनी से संपर्क कर संदिग्ध नंबरों की जानकारी हासिल की. जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली के उत्तम नगर और पालम इलाके में एक्टिव था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की मदद से 21 मार्च को आरोपी को पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान जेजे रेमंड उर्फ चिजियोके जॉन ओकोये के रूप में हुई है, जो नाइजीरिया का रहने वाला 31 वर्षीय व्यक्ति है.

फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता था ठगी

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी 2020 से दिल्ली में रह रहा था. उसने फेसबुक पर डॉक्टर, इंजीनियर जैसे पेशेवरों के नाम से नकली अकाउंट बनाए और महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. दोस्ती होने के बाद वह उन्हें अपने नंबर देने के लिए लालच देता और फिर अपनी फर्जी तस्वीरें व वीडियो भेजकर उनसे निजी तस्वीरें मंगवाता. इसके बाद वह उन्हीं तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था. पुलिस को आरोपी के 3,000 से ज्यादा फर्जी चैट्स और स्क्रीनशॉट मिले हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कर चुका है ठगी

कटक की पीड़िता भी इसी जाल में फंसी थी. आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें हासिल कर ब्लैकमेल करना शुरू किया जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई और आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई लोगों को ठग चुका है. एक विदेशी महिला से उसने 5,000 न्यूजीलैंड डॉलर भी ठगे थे. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *