Odisha News: The body of a girl who eloped with her boyfriend was found in the forest, rape suspected ANNA
Odisha Rape and Murder News: ओडिशा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां संबलपुर जिले में हीराकुंड इलाके के जंगल से 17 साल की उस लड़की का सड़ा गला शव मिला है, जो 20 मार्च से लापता थी. बड़ी बात यह है कि ये लड़की 20 मार्च को अपने घर से 20 हजार रुपए नकद लेकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागी गई थी.
रेप के बाद बेरहमी से की गई हत्या
पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पहले रेप किया गया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह भी बताया है कि लड़की की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कैसे ढूंढा लड़की का शव?
पुलिस ने जांच के दौरान लड़की के मोबाइल फोन को बुर्ला से लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल में ट्रैक किया था. घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को उसके शरीर पर चोटों के कई निशान मिले, जो क्रूर हमले की ओर इशारा करते हैं.अधिकारी ने बताया कि यह निशान हिंसक हमले के संकेत देते हैं.
लड़की के लापता होने की शिकायत उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है. अधिकारियों को शक है कि इस अपराध में और लोग भी शामिल हो सकते हैं. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
मामले में और लोग भी हो सकते हैं शामिल-पुलिस
बता दें कि लड़की के परिजन ने उसका कहीं पता नहीं लगने पर बरगढ़ टाउन पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि इस मामले में और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
सरकारी कंपनियों के झगड़े निपटाने का नया तरीका: क्या है AMRCD और कितना कारगर?