Odisha Elections 2024 Suresh Chandra Routray Manmath Routray Bijoy Mohapatra Arabinda Mohapatra Odisha CM Naveen Patnaik BJD
Odisha Elections 2024: ओडिशा देश के उन राज्यों में है, जहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक साथ हो रहे हैं. राज्य की 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों के लिए चार चरण में मतदान होना है. यहां 13, 20, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. सभी दलों ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने विपक्षी दलों के 2 बड़े नेताओं के बेटों को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद राज्य में महाभारत जैसे हालात हो गए हैं. यहां पिता चाहकर भी अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं.
कांग्रेस नेता सुरेश चंद्र रौत्रे के बेटे मनमथ रौत्रे भुवनेश्वर लोकसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार हैं. वहीं, बीजेपी नेता बिजॉय महापात्रा के बेटे अरबिंदा महापात्रा को बीजेडी ने पतकुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. राज्य में नवीन पटनायक के दांव के चलते बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े नेता बीजेडी उम्मीदवारों की जीत चाहते हैं.
सुरेश से सफाई मांग चुकी है पार्टी
सुरेश चंद्र रौत्रे से कांग्रेस पार्टी इस मामले में सफाई भी मांग चुकी है. वह सिटी पार्क में लोगों से मिले थे और अपने बेटे मनमथ रौत्रे के लिए वोट मांगे थे. कांग्रेस नेता होने के बावजूद उन्होंने बीजू जनता दल के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया. इस वजह से उनसे सफाई मांगी गई है. उन्होंने कहा कि वह 50 साल से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के अलावा किसी भी पार्टी के लिए राजनीतिक भाषण नहीं दिया. हालांकि, पार्क में सीधे तौर पर बेटे के लिए वोट मांग रहे थे.
बिजॉय महापात्रा का बीजेडी नेताओं ने किया स्वागत
बिजॉय महापात्रा उन नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने बीजू जनता दल को खड़ा करने में अहम योगदान दिया. हालांकि, 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक ने उनका नामांकन रद्द करवा दिया था और दूसरे नेता को पार्टी का उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद से वह लगातार बीजेडी का विरोध करते आए हैं, लेकिन अब बीजेडी ने उनके बेटे को टिकट दिया है और बीजेडी नेता उनका भी फूल माला के साथ स्वागत कर रहे हैं. बिजॉय भी कह चुके हैं कि 2000 की घटना को वह भूल चुके हैं.