News

Odisha Balasore Train Accident Express train goes off track hits electric pole in


Balsore Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार (22 फरवरी, 2025) को चेन्नई जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके बाद वह बिजली के खंभे से टकरा गई. दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ओम प्रकाश चरण ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि दुर्घटना बालासोर में सबिरा रेलवे स्टेशन के पास हुई है और न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई एक्सप्रेस कोलकाता से आ रही थी. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के इंजन में कुछ समस्या थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग वहां इकट्ठे हो गए.

पिछले साल बालासोर में हुआ था बड़ा हादसा

इससे पहले बालासोर में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना सामने आई थी, जिसे एक साल से ज्यादा समय हो गया. उस वक्त जिले में तीन रेल दुर्घटनाओं में 296 लोग मारे गए थे और 1,200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह पिछले कई सालों में भारत की सबसे घातक रेल दुर्घटनाओं में से एक थी.

बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुई थी घटना

यह भीषण दुर्घटना 2 जून, 2023 को हुई थी, जब कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इसके तुरंत बाद, इसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर गिर गए और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए, जो कि आगे चल रही थी. बहनागा बाजार स्टेशन सबिरा रेलवे स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर दूर है, जहां शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी.

5 फरवरी को भी ओडिशा के राउरकेला में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी और एक आवासीय कॉलोनी में जा घुसी. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अगर ट्रेन पांच मीटर भी आगे बढ़ती तो वह झोपड़ियों से टकरा जाती और दुर्घटना हो जाती.

ये भी पढ़ें: ‘क्या रेलवे 21वीं सदी के लिए तैयार है?’, राहुल गांधी ने सरकार से पूछा सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *