Odisha assembly election 2024 axis my india poll naveen patnaik bjd govt may fall bjp both can win 62-80 seat
Odisha Assembly Election 2024 Exit Poll: इस बार ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी समाप्त हुआ. चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार करने का दम भर रही है. ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल जारी किया, जिसमें बीजेडी को काफी नुकसान होता दिख रहा है.
एग्जिट पोल में BJD को भारी नुकसान
इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों में से बीजेपी और बीजेडी दोनों को 62-80 सीटें मिल सकती है. अगर एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित होते हैं तो 2004 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेडी को पूर्ण बहुमत नहीं मिले, जो पांच बार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.
एग्जिट पोल में कांग्रेस को कितनी सीटें?
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 5-8 सीटें मिल सकती है. इस एग्जिट पोल की मानें तो ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी दोनों को 42-42 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. पोल के मुताबिक कांग्रेस को 12 फीसदी और अन्य के खाते में 4 फीसदी वोटर शेयर जाता दिख रहा है. ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर चुनाव चार चरणों 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान हुए थे.
पिछले चुनाव में बीजेडी को मिली थी 112 सीट
2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो ओडिशा में बीजेडी 112 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली थी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीट और कांग्रेस को 9 सीटें मिली थी. सीएम पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने अंतिम चरण के चुनाव के दौरान शनिवार (1 जून) को दावा किया था कि ओडिशा में सत्तारूढ़ पार्टी (बीजेडी) 147 विधानसभा सीटों में से 115 से अधिक सीटें जीतेगी और राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 15 पर जीत दर्ज करेगी.