Odisha Assault Case Army Officer Fiancée Horrific Incident In Police Station Priyanka Gandhi Said Shake where to go for safety and justice | Odisha Assault Case: ओडिशा में कैप्टन की मंगेतर संग हैवानियत, दास्तां बयां कर बोलीं प्रियंका गांधीं
Odisha Assault Case: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्नर में भारतीय सेना के एक अधिकारी और उसकी मंगेतर के साथ मारपीट और उत्पीड़न का मामले पर सियासत जोर पकड़ने लगी है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि ओडिशा में पुलिस से मदद मांगने गए सेना के ऑफिसर की मंगेतर के साथ पुलिस ने जिस तरह बर्बरता और यौन हिंसा की, उससे पूरा देश स्तब्ध है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखा है. प्रियंका गांधी ने लिखा, “अयोध्या में गैंगरेप पीड़ित दलित लड़की के साथ पुलिस ने अन्यायपूर्ण बर्ताव किया और न्याय दिलाने की जगह उस पर ही दबाव बनाया, क्योंकि, खबरों के अनुसार आरोपी बीजेपी से जुड़े हैं.”
‘BJP सरकारें पुलिस को भक्षक बनाने की पॉलिसी पर कर रहीं काम’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा, “देश भर में बीजेपी की सरकारें पुलिस को रक्षक से भक्षक बना देने की नीति पर काम कर रही हैं.” उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकारों में महिला अपराधों के प्रति पुलिस का आपराधिक रवैया दरअसल सत्ताधारियों का संरक्षण पाकर फलता-फूलता है. ऐसे हालात में देश की महिलाएं सुरक्षा और न्याय के लिए क्या करें, कहां जाएं?
ओडिशा में पुलिस से मदद मांगने गए सेना के ऑफिसर की मंगेतर के साथ पुलिस ने जिस तरह बर्बरता और यौन हिंसा की, उससे पूरा देश स्तब्ध है।
अयोध्या में गैंगरेप पीड़ित दलित लड़की के साथ पुलिस ने अन्यायपूर्ण बर्ताव किया और न्याय दिलाने की जगह उस पर ही दबाव बनाया, क्योंकि खबरों के अनुसार…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 20, 2024
जानिए क्या है पूरा मामला?
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने सेना के एक कैप्टन और उसकी मंगेतर के साथ मारपीट की. जहां दंपत्ति का आरोप है कि वे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए थे. इस दौरान उनके साथ तौर पर मारपीट की गई थी. कैप्टन और उनकी मंगेतर कार से कहीं जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें परेशान किया था.
इसकी शिकायत दर्ज कराने जब वो भरतपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. आरोप है कि पुलिस ने कैप्टन को जेल में बंद कर दिया गया था. इस दौरान जब उनकी मंगेतर ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई थी.
ये भी पढ़ें: कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान, कहा- ‘ 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ’