Sports

Numerology Of Mulank 9 Know What Numerology Says – अंक विज्ञान से जानिए 9 मूलांक वालों की होती है क्या क्या विशेषता


अंक विज्ञान से जानिए 9 मूलांक वालों की होती है क्या क्या विशेषता

इस मूलांक (Mulank) के लोग अपने दोस्तों और सगे संबंधियों की मदद करते हैं.

Numerology Mulank 9: एस्ट्रोलॉजी की तरह ही न्यूमरोलॉजी (Numerology) की मदद से भी किसी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले मूलांक (Mulank) का पता किया जाता है. हर मूलांक की अपनी विशेषताएं होती हैं. जिनका मूलांक 9 (Mulank 9) होता है, वे भाग्यशाली होते हैं और जीवन में कभी न कभी जरूर धनवान बनते हैं. आइए जानते हैं 9 मूलांक वालों (people of Mulank 9) की होती है क्या विशेषता. गले की खराश को ठीक करने में ये 7 होम रेमेडी हैं बहुत इफेक्टिव 

यह भी पढ़ें

किनका मूलांक 9

जिन लोगों को जन्म किसी भी माह के 9, 18 या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 होता है. इस मूलांक वालों पर मंगल की कृपा रहती है.

 समाज में सम्मान

इस मूलांक वाले लोगों को समाज में मान सम्मान प्राप्त होता है. लोगों की मदद करने के कारण उन्हें लोग सम्मान की नजर से देखते हैं. मंगल के प्रभाव के कारण ये लोग निडर स्वभाव के होते हैं और जिस काम को ठान लेते हैं उसे जरूर पूरा करते हैं.

चुनौतियों का सामना

इस मूलांक के लोग अपने साहस के बल पर जीवन में आने वाली हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं और उन पर विजय भी प्राप्त करते हैं. उनकी यह विशेषता उन्हें जीवन में सफल बनाती है.

बनते हैं धनवान

अपने गुणों के कारण ये जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं और करियर या व्यवसाय में बुलंदी पर पहुंचने के कारण संपत्ति अर्जित करते हैं. इस मूलांक के लोग अपने दोस्तों और सगे संबंधियों की मदद करते हैं. हालांकि, इनमें अंहकार की भावना भी होती है जिसके कारण भाई बहन और पार्टनर से रिश्ते बिगाड़ लेते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *