Nuh Violence: Internet Will Suspend In The District Till August 8, Police Arrested 8 Accused From Rajasthan – नूंह हिंसा : जिले में अब 8 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट, पुलिस ने राजस्थान से 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली :
हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को हुई हिंसा के बाद से प्रशासन लगातार हालात सामान्य करने की कोशिश में जुटा है. सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है तो किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए हिंसा के बाद से ही इंटरनेट बंद है. प्रशासन ने पहले 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद का ऐलान किया था, लेकिन अब इस अवधि को बढ़ाकर 8 अगस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है. हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों में हरियाणा पुलिस की रेड जारी है.