Nuh Violence completes one year 405 accused out of jail 6 people had died
Nuh Violence News: हरियाणा के नूंह में एक साल पहले आज ही के दिन सांप्रदायिक हिंसा की चिंगारी भड़क उठी थी. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा ब्रज यात्रा के दौरान हुई हिंसा की घटना आसपास के जिलों तक भी फैल गई थी. इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी वहीं कई लोग घायल भी हो गए थे. मामले में 60 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी और 441 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. एक साल बाद अब तक 441 लोगों में से 405 लोग जेल से बाहर आ चुके हैं. जबकि 36 लोग अभी जेल में हैं.
पुलिस की तरफ से चार मामलों में कठोर गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम लागू किया गया है, जिसे सरकार से मंजूरी का इंतजार है. वहीं 60 मामलों में आरोपपत्र दायर किए जा चुके हैं. जिन 60 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. उनमें से 49 एफआईआर दंगे को लेकर और 11 एफआईआर साइबर अपराध को लेकर दर्ज की गई थी.
नूंह सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, यात्रा के दौरान पानीपत के बजरंग दल के सदस्य अभिषेक की हत्या हुई थी. इसमें 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से 10 लोग अभी न्यायिक हिरासत में हैं और मामले में तीन नाबालिग सहित 29 लोग जमानत पर बाहर आ गए हैं.
2 होमगार्ड जवानों की भी हुई थी मौत
नूंह हिंसा के दौरान हरियाणा पुलिस के दो होमगार्ड जवानों की भी मौत हुई थी. मरने वालों में होमगार्ड नीरज गुरसेवक शामिल थे. वहीं 1 अगस्त 2023 को गुरुग्राम के सेक्टर 56 की एक मस्जिद में भी आग लगा दी गई थी और इमाम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले को लेकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें से 2 लोगों को जमानत मिल चुकी है और 6 लोग अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं.
वहीं मामले को लेकर 15 सितंबर को कांग्रेस विधायक मामन खान पर भी केस दर्ज किया गया और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी, बाद में कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी.
यह भी पढ़ें: Preeti Sudan: कौन हैं हरियाणा की प्रीति सूदन? जिन्हें बनाया गया UPSC की चेयरपर्सन