Fashion

NTA UGC NET June 2024 Cancelled students narrated stories ANN | UGC NET परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, कहा


UGC NET 2024 Cancelled: 18 जून को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को सरकार ने रद्द कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दो शिफ्ट में परीक्षा ली थी. यूजीसी-नेट परीक्षा का आयोजन ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में हुआ था.

अगले दिन शिक्षा मंत्रालय को गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर ने परीक्षा में धांधली का इनपुट दिया था. इनपुट से साफ संकेत मिल रहे थे कि यूजीसी-नेट की परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यार्थियों का दर्द छलका. नम आंखों से अभ्यर्थी रुकमणी ओझा ने दोबारा परीक्षा की तैयारी करने की बात कही. उन्होंने कामना की कि आगे परीक्षा रद्द होने की नौबत ना आए.

छतरपुर निवासी मनीषा शादीशुदा हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे और परिवार को छोड़कर तैयारी कर रही हूं. मुश्किल भरे समय में परीक्षा दी. अब पेपर रद्द किया गया है. इसलिए तैयारी की दोबारा शुरुआत करनी होगी. उन्होंने बताया कि परिवार ने छह महीने तैयारी के दिए थे. मनीषा कहती हैं कि बच्चों को संभालना और परिवार का ध्यान रखना है. अब परिवार वाले घर आने को कह रहे हैं. पेपर रद्द होने पर मनीषा ने अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ बताया.

यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर छलका अभ्यर्थियों का दर्द 

परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने हॉस्टल में रहकर तैयारी की. परीक्षा रद्द होने से कोचिंग की फीस बर्बाद हो गयी. उन्होंने कहा कि सिस्टम पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुका है. हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है. पीड़ा बताते-बताते मनीषा कैमरे के सामने रो पड़ी. एक अन्य अभ्यर्थी नेहा पांडे ने भी बहुत उम्मीदों से मेहनत की थी. अब पेपर रद्द कर दिया गया है. सभी अरमानों पर पानी फिर गया. भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.

माफियाओं ने अब शिक्षा को खेल बना लिया है. बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. पीएचडी प्रवेश, सहायक प्रोफेसरशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 18 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी. 1200 केन्द्रों पर 908,580 उम्मीदवार ने यूजीसी नेट की परीक्षा में भाग लिया था. 

WATCH: मयूरासन हो या शीर्षासन, MP के सीएम मोहन यादव का योगाभ्यास देख आप भी रह जाएंगे दंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *