North Korea Gave 1000 Containers Of Weapons To Russia For Ukraine War: America – यूक्रेन वार के लिए नॉर्थ कोरिया ने रूस को हथियारों के 1000 कंटेनर दिए: अमेरिका

अमेरिका की ओर से जारी की गई यह तस्वीर में कथित तौर पर उत्तर कोरिया से रूस को सैन्य उपकरणों का हस्तांतरण दर्शाती है.
वाशिंगटन:
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन में उपयोग के लिए हाल के हफ्तों में रूस को सैन्य उपकरणों और हथियारों के 1000 से अधिक कंटेनर दिए हैं.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, “रूस को यह सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए हम (उत्तर कोरिया) की निंदा करते हैं.”
उन्होंने कहा कि, “हम रूस को किसी भी अतिरिक्त (उत्तर कोरियाई) हथियार शिपमेंट की निगरानी करना जारी रखेंगे.”