News

North East development act east policy Tripura visit Pralhad Joshi PM Modi Congress


North East Development: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने त्रिपुरा दौरे के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ‘एक्ट ईस्ट’ नीति सरकार के एजेंडे में शीर्ष पर रही है. त्रिपुरा में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने पीएम के अलग-अलग फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्र के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया.

जोशी ने ANI से बातचीत करते हुए बताया कि “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए ‘एक्ट ईस्ट’ का लक्ष्य तय किया गया है. इसके तहत सभी कैबिनेट मंत्री पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करते हैं. इस क्षेत्र में नर्सों के लिए चल रही एक विशेष योजना की भी समीक्षा होनी है.” उन्होंने मुख्यमंत्री माणिक साहा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतरीन तरीके से हो रहा है.

त्रिपुरा सरकार के साथ स्थानीय मुद्दों पर चर्चा

मंत्री ने त्रिपुरा सरकार के साथ बैठकों के दौरान कुछ स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया “मुख्यमंत्री, उनके मंत्रियों और अधिकारियों ने कुछ समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया. इनमें से कुछ का समाधान तुरंत कर दिया गया जबकि बाकी बचे मुद्दों पर संबंधित मंत्रालयों के साथ चर्चा के बाद कार्रवाई की जाएगी.”

प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जोशी ने पूर्व कांग्रेस सरकारों पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा “पूर्वोत्तर हमारी रणनीतिक दृष्टि से ज्यादा अहम है, लेकिन पिछले 70-75 सालों  में कांग्रेस सरकार ने यहां बहुत कम काम किया. पीएम ने हमें यहां भेजा है ताकि हम विकास के अधूरे कामों को पूरा कर सकें.” उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का उद्देश्य हर योजना को जनता तक पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें: ‘मनमोहन सिंह की विरासत दे रही आधुनिक भारत को आकार’, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *