News

Non Veg meals ban in Bengaluru due to Aero India 2025 Show in Yelahanka Air Force station BBMP notice


Aero India 2025 :  कर्नाटक एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में 10 से 14 फरवरी तक एयरो इंडिया-2025 शो आयोजित किया जाएगा. इस शो के चलते 23 जनवरी से 17 फरवरी तक एयरफोर्स स्टेशन के 13 किलोमीटर के दायरे में नॉनवेज की दुकानों पर रोक रहेगी. यानी की सभी मांस/चिकन/मछली की दुकानें बंद रहेंगी और मांसाहारी व्यंजन परोसने/बेचने पर रोक रहेगी. वहीं इसका उल्लंघन करने वालों को ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका अधिनियम 2020 और भारतीय विमान नियम 1937 और नियन 31 के अंतर्गत दंडित किया जाएगा. 

इस समारोह में भारत और विदेश के सैकड़ों सुपरसोनिक फाइटर जेट्स के शामिल होने की भी उम्मी जताई जा रही है. यहीं नहीं इन फाइटर जेट्स के शानदार प्रदर्शन की भी उम्मीद है. नॉनवेज के साथ साथ बीबीएमपी ने एयरबेस के 10 किलोमीटर के दायरे में निर्माण स्थलों को 1 से 14 फरवरी तक क्रेन का उपयोग पूरी तरह से रोकने और क्रेन की ऊंचाई को कम करने का भी निर्देश जारी किया है. यह निर्देश बीबीएमपी टाउन प्लानिंग के संयुक्त निदेशक वी राकेश कुमार की ओर से जारी किया गया. प्रतिबंधों का उद्देश्य हाई-प्रोफाइल इवेंट के दौरान हवाई क्षेत्र की सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखना है

दुनिया भर के थिंक-टैंक लेंगे भाग

वहीं कर्नल अमिताभ शर्मा के मुताबिक, इस पांच दिवसीय समारोह के दौरान पहले तीन दिन व्यावसायिक दिवस होंगे. समारोह में एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की एक खास प्रदर्शनी के साथ साथ भारतीय वायु सेना और अन्य प्रतिभागियों की ओर से हवाई प्रदर्शन भी शामिल होंगे. प्रदर्शनी में बड़ी कंपनियों के अलावा दुनिया भर के थिंक-टैंक भी इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे. 

2023 में 27 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने लिया था भाग

शर्मा का ये भी कहना है इस कार्यक्रम से घरेलू विमानन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और मेक इन इंडिया के उद्देश्य को भी आगे बढ़ाएगा. इस कार्यक्रम के लिए मीडिया कर्मियों के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है, जो 5 फरवरी को बंद हो जाएगा. एयरो इंडिया-2023 में 27 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और 809 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया था.

यह भी पढ़ें- कौन है ‘दिल्ली का कसाई’, जो फरार होने के एक साल बाद फिर से चढ़ा पुलिस के हत्थे? जानें पूरी कहानी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *