Fashion

Noida Woman Hired Robbers Along With Boyfriend To Repay Loan, 3 Arrested


Noida News: नोएडा में 30 जून को एक क्रेटा कार मालिक के साथ लूटपाट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इनका एक साथी 2 जुलाई को गिरफ्तार हो चुका है. इस पूरी लूट की मास्टर माइंड एक महिला थी, जो अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर लूटपाट करने के लिए ऐप के जरिए लोगों को हायर करती थी. इन दोनों पर काफी कर्ज था. उन्होंने तीन लोगों को अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर हायर किया इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान उमेंद्र बहादुर सिंह और शिवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. इनको मंगलवार को सेक्टर-113 पुलिस ने एफएनजी रोड पर लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था. वहीं, इनका एक साथी नवीन को मुठभेड़ के बाद दो जुलाई को ही गिरफ्तार किया जा चुका है. महिला तारा, उसका साथी मनोज और एक अन्य फरार है.

नौकरी का झांसा देकर किया युवकों से संपर्क

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि महिला तारा नाम बदलने में एक्सपर्ट थी. अब तक मिली जानकारी में उसका नाम तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मनस्वी शुक्ला है. वो कर्ज से परेशान थी कि उसने अपने साथी मनोज के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. योजना के मुताबिक उसने नवीन, उमेंद्र और शिवेंद्न सिंह से संपर्क किया। इन तीनों को उन्होंने अच्छी नौकरी देने के नाम पर संपर्क किया गया था. 

सेक्टर 76 में कार सवार से की लूट

योजना के मुताबिक ये सभी 30 जून की रात सेक्टर-76 नोएडा मार्केट में किसी कार सवार को लूटने का लक्ष्य बना रहे थे. इसी दौरान पीड़ित अनमोल मित्तल अपनी क्रेटा कार से रात करीब 10 बजे सेक्टर-76, नोएडा मार्केट में खाने का सामान लेने आए. वो अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेने चले गये. तारा और उसके साथी कार के पास ही खड़े हो गए, जैसे ही अनमोल वापस आया, इन लोगों ने उसे उसकी कार में बंधक बना लिया. साथ ही उससे सोने की चेन, अंगूठी, पर्स, नकदी, मोबाइल फोन व क्रेटा कार आदि लूट ली. करीब 40-45 मिनट तक उन्हें कार में घुमाते रहे और सेक्टर-50 नोएडा स्थित एटीएम से 50 हजार रुपए भी निकाल लिए. 

डीसीपी ने बताया कि तारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फर्जी आईडी बनाने का भी काम करती है. इस घटना में इसके एक अन्य साथी के भी संलिप्त होने की सम्भावनाएं है. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Joshimath Crisis: बद्रीनाथ यात्रा और भारी बारिश के बीच जोशीमठ पर फिर मंडराया खतरा, खेत में आई 6 फीट गहरी दरार, दहशत में लोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *