Noida: Traffic Police Issued Challan For Words Indicating Caste And Religion On Vehicle – नोएडा : जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे वाहनों का कटा चालान, CM योगी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
नोएडा (उत्तर प्रदेश):
गौतमबुद्ध जिले की यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर रविवार को जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे और सीसे पर काली फिल्म लगाने वाले एक हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि वाहनों पर धर्म और जाति सूचक शब्द लिखना यातायात नियमों की अवहेलना है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार आज जनपद में कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि आज विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के चालान काटे गए जिना जाति सूचक, धर्म सूचक शब्द लिखे थे, जिनके सीसे पर क्रोधित प्रकृति के हनुमान जी की तस्वीरें लगी थीं और जिन्होंने अपन सीसे पर काली फिल्म लगायी हुई थी.
उन्होंने बताया कि नोएडा और ग्रोटर नोएडा में परी चौक, महर्षि आश्रम, किसान चौक, सेक्टर-18, सेक्टर-15 गोलचक्कर, सेक्टर-62 व रजनीगंधा चौराहों समेत 10 जगहों पर अभियान चलाया गया.
पुलिस उपायुक्त यादव ने बताया कि इस दौरान सीसे पर काली फिल्म लगाने वाले वाहनों का 2500 रुपये का चालान काटा गया जबकि धर्म व जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के 1000 रुपये का चालान काटा गया.
ये भी पढ़ें :
* Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत
* Noida Metro ने काउंटर टिकटों के लिए UPI भुगतान सुविधा शुरू की
* VIDEO: नोएडा में चलती गाड़ी में स्टंट कर रहा था शख्स, कार मालिक को भरना पड़ेगा 26 हजार रुपये जुर्माना
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)