Fashion

Noida Traffic Police Issued Challan For Indicating Caste And Religion Words On Vehicle


Noida Police: गौतमबुद्ध जिले की यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर रविवार को जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे और सीसे पर काली फिल्म लगाने वाले एक हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे. इसकी जानकारी नोएडा पुलिस ने शेयर कर दी है. 

पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि वाहनों पर धर्म और जाति सूचक शब्द लिखना यातायात नियमों की अवहेलना है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार आज जनपद में वाहनों मालिकों पर कार्रवाई की गई.

सीसे पर लगी काली फिल्म पर भी हुई कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आज विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के चालान काटे गए जिन पर जाति सूचक, धर्म सूचक शब्द लिखे थे. इसके साथ ही उन वाहनों पर भी कार्रवाई हुई जिनके सीसे पर क्रोधित प्रकृति के हनुमान जी की तस्वीरें लगी थीं और जिन्होंने अपन सीसे पर काली फिल्म लगायी हुई थी.

2500 से 1000 तक कटे चालान

उन्होंने बताया कि नोएडा और ग्रोटर नोएडा में परी चौक, महर्षि आश्रम, किसान चौक, सेक्टर-18, सेक्टर-15 गोलचक्कर, सेक्टर-62 और रजनीगंधा चौराहों समेत 10 जगहों पर अभियान चलाया गया. पुलिस उपायुक्त यादव ने बताया कि इस दौरान सीसे पर काली फिल्म लगाने वाले वाहनों का 2500 रुपये का चालान काटा गया जबकि धर्म और जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के 1000 रुपये का चालान काटा गया.

यह भी पढ़ेंः
UP Politics: मेरठ से चुनावी बिगुल फूंकेंगे जयंत चौधरी, पश्चिमी यूपी के लिए RLD ने बनाई ये खास रणनीति



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *