Fashion

Noida Schools Closed On 21 To 22 September Due To UP International Trade Show MotoGP


UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) के स्कूल और कॉलेजों में दो दिन के अवकाश की घोषणा की गई है. ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) और बाइक रेस मोटो जीपी का 21 से 25 तारीख तक आयोजन होगा. इन आयोजनों की वजह से स्कूल और कॉलेजों में 21 और 22 सितंबर का अवकाश रहेगा. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान जिले में देश-विदेश से लाखों लोग आएंगे.

गौरतलब है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद अब ग्रेटर नोएडा में पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित करने जा रही योगी सरकार इसके माध्यम से अलग-अलग विभागों के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास करेगी. इसके तहत कुल 17 विभागों को 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के विशाल परिसर में होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टॉल लगाने की मंजूरी दे दी गई है.

दुनिया भर के 400 से ज्यादा बायर्स लेंगे हिस्सा

सभी स्टॉल सेकेंड फ्लोर के हॉल नंबर 2 में लगाए जाएंगे, जहां आने वाले नेशनल और इंटरनेशनल बायर्स के लिए तमाम तरह की पब्लिक एमिनिटीज का भी ख्याल रखा जाएगा. इस इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए दुनिया भर के 400 से ज्यादा बायर्स ने हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है. ये बायर्स न सिर्फ इंटरनेशनल ट्रेड शो में हिस्सा लेंगे, बल्कि यूपी के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए संभावनाओं पर भी काम करेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ

21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगी. सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो कुल 2,088 स्क्वायर मीटर एरिया में आयोजित किया जा रहा है. इसके ले-आउट प्लान के अनुसार कुल 17 विभागों के स्टॉल को इंस्टाल किए जाएंगे. इसमें सबसे बड़ा स्टॉल (300 स्क्वायर मीटर) ओडीओपी और सूचना जनसम्पर्क का होगा. हॉल में दो एंट्रेंस होंगे, जिसमें एंट्री के बाद फ्रंट पर यही दोनों स्टॉल आमने-सामने नजर आएंगे. ओडीओपी के स्टॉल पर प्रदेश में तमाम जिलों के खास और यूनिक उत्पादों की श्रंखला रहेगी, जो बायर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election से पहले UP में RSS का डेरा, पहुंचेंगे मोहन भागवत, सरकार और पार्टी के साथ इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *