Noida Road Accident pickup crushed two year old child in sector 49 ann
Noida Road Accident News: नोएडा में तेज रफ्तार वाहन जनपद वासियों के लिए काल साबित हो रहे हैं. नोएडा के सेक्टर-63 क्षेत्र के बाद आज सेक्टर-49 क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने 2 साल के बच्चे को कुचल दिया. इस घटना के बाद बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई.
बच्चे की मौत से नाराज परिजनों ने सरहानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर वाहन चालक को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया
मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे परिजनों को समझाकर जाम को खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर की घटना बताई जा रही है, जहां एक पिकअप ने दो साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
कल मां के सामने ही बच्ची को कार ने कुचला था
बता दें कि कल भी एक ऐसा ही मामले सामने आया था. कल भी रफ्तार ने एक बच्चे को कुचल दिया था. दरअसल, कल यानी शनिवार (29 जून) को नोएडा सेक्टर 63 एक के बी ब्लॉक में घर के बाहर अपनी मां के साथ खेल रही एक छोटी बच्ची को कार ने कुचल दिया था, जिसके बाद उस बच्ची को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहं बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
नोएडा में कल अपने घर के बाहर एक बच्ची अपनी मां के साथ खेल रही थी. तभी एक कार ने बच्ची और उसके मां के सामने ही कुचल दिया था. इस दर्दनाक हादसे बाद महिला अपनी बच्ची को गोद में उठाकर बेसुध इधर-उधर दौड़ने लगी थी, तभी वहां कुछ और लोग भी आ जाते हैं और कार चालक भी कार से उतर कर आता और बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए महिला को कहता है, जिसके बाद बच्ची को कार से अस्पताल ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़ में अधेड़ की मौत पर बवाल, पड़ोसियों ने परिवार पर लगाया हत्या का आरोप