Noida Police SHO Line Attached After Accused Of Compromising With 2.5 Lakh Rupees In A Case Video Viral
UP Police: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) से बड़ी खबर सामने आ रही है. गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त ने सेक्टर-113 के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है. एसएचओ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह दो पक्षों के बीच समझौता करवा रहे हैं और पैसों का बंटवारा कर रहे हैं. इस मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस मामले को लेकर डीसीपी नोएडा ने भी ट्वीट किया है.
डीसीपी नोएडा ने ट्वीट कर बताया कि संजय यादव और सतीश यादव पड़ोसी हैं. लगभग तीन महीने पहले सतीश यादव का 5 मंजिला मकान से पड़ोसी संजय यादव का मकान क्षतिग्रस्त हो गया था. इसकी शिकायत के संबंध में 5 मंजिल मकान के मालिक सतीश की ओर से आपस में समझौते के नाम पर संजय यादव को रुपये दिए गए थे. उस समय थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे, किन परिस्थितियों में वीडियो बनाया गया, इस संबंध में विस्तृत जांच एडीसीपी नोएडा जोन की ओर से की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
सतीश यादव का ये है आरोप
दूसरी तरफ शिकायतकर्ता सतीश यादव का आरोप है कि वो पर्थला सेक्टर-122 में रहते हैं. पड़ोस के रहने वाले संजय यादव और उसके परिजनों ने करीब चार महीने पहले घर में घुसकर मारपीट की. इसमें उनके परिजनों को गंभीर चोट आई थीं. इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई. कोतवाली 113 पुलिस ने शिकायत देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. बदले में अवैध वसूली के मकसद से उन्हें हवालात में बंद कर दिया. कोतवाली अध्यक्ष में फर्जी मुकदमा लगने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- Watch: ‘हिंदू पंचांग के हिसाब से यूपी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी’, डीजीपी ने चार्ट दिखाकर समझाया पूरा गणित