Sports

Noida Police Arrested A Man For Killing A Rat Video Of Brutal Killing Went Viral – नोएडा पुलिस ने चूहा मारने पर एक शख्स को किया गिरफ्तार, क्रूरता से जान लेने का वीडियो हुआ था वायरल



खास बातें

  • नोएडा में चूहा मारने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
  • क्रूरता से चूहा मारने का वीडियो हुआ था वायरल
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-63 में एक शख्स को चूहा मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कुछ दिन पहले अपनी बाइक से जान-बूझकर एक चूहे को कुचलकर बेदर्दी से मार दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर कोतवाली फेज-3 पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें

वायरल वीडियो में शख्स अपनी बाइक के पहिए के नीचे चूहे को कुचलता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो मामूरा गांव में खान बिरयानी विक्रेता की दुकान के सामने का बताया जाता है. वो शख्स कई बार चूहे पर मोटरसाइकिल चढ़ाकर उसे जान-बूझकर रौंदता है और उसकी मौत सुनिश्चित करने के बाद वहां से चला जाता है. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें: यूपी के बदायूं मेडिकल कॉलेज में चूहों ने मरीज के अंगों को कुतरा, मामला सामने आने पर हरकत में प्रशासन

पुलिस ने बताया कि सोमवार को थाना फेस-3 नोएडा द्वारा बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बाइक से कुचलकर एक चूहे को मारने के संबंध में कार्रवाई की गई है. वीडियो की जब जांच की गई तो पता चला कि खान बिरयानी विक्रेता जैनलाउद्दीन ने इस घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद जैनुल मौके से फरार हो गया था. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे मामूरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *