Noida police arrest IRS Officer after dead body of BHEL Deputy HR found in his flat
Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी के फ्लैट से एक महिला का शव पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया है. महिला की पहचान भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में डिप्टी एचआर के तौर पर हुई है. पुलिस ने इस मामले में IRS अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के पिता ने उस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये घटना नोएडा के सेक्टर-100 के लोटस बुलेवार्ड सोसायटी की बताई जा रही है, जहां आईआरएस अधिकारी सौरभ मीना का फ्लैट था. इस घर के एक कमरे में महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है. मृतका की पहचान शिल्पा गौतम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस वक्त आईआरएस अधिकारी फ्लैट पर ही मौजूद थे.
घर में पंखे से लटकता मिला शव
पुलिस के मुताबिक, महिला और आईआरएस अधिकारी के बीच पिछले तीन वर्ष से संबंध थे. दोनों की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी. शुरुआती जांच में आरोपी ने बताया कि उसकी महिला मित्र ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर आत्महत्या की और जब सोसायटी की सिक्योरिटी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तब उनको घटना की जानकारी हुई.
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका शिल्पा गौतम के पिता ने आईआरएस अधिकारी पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो और उनकी बेटी तीन साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. सौरभ मीना ने उनकी बेटी से शादी करने का वादा किया था और जब उसपर शादी का दबाव बढ़ने लगा तो उसने हत्या को अंजाम दिया. उन्होंने बेटी से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
इस मामले में पिता की शिकायत पर थाना सेक्टर 39 में शिकायत दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद आरोपी आईआरएस अधिकारी सौरभ मीना को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है.