Fashion

Noida News fine of Rs 1500 for changing lanes at three places in Noida said Traffic Police


Noida News: नोएडा में अब तीन जगहों पर लेन बदलना भारी पड़ सकता है. दरअसल, ट्रैफिक पुलिस जल्द ही तीन प्रमुख मार्गों पर लेन ड्राइविंग लागू करेगी. इस नियम का उल्लंघन करने पर 1500 रुपये का फाइन देना पड़ेगा.

दरअसल, नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास चरखा गोल चक्कर, गार्डन गैलेरिया मॉल से फिल्म सिटी तक और दलित प्रेरणा स्थल के पास पक्षियों को खिलाने के लिए जगह पर अब लेन नहीं बदल सकेंगे. ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि जाम की समस्या से निपटा जा सके. 

निगरानी के लिए लगेंगे कैमरे
इस नए नियम को लेकर डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने कहा कि तीन जगहों पर पूरे दिन भारी ट्रैफिक की रहता है और खास तौर पर पीक ऑवर्स के दौरान जाम लगने की संभावना होती है. डीसीपी यादव ने आगे कहा कि नोएडा प्राधिकरण इन बिंदुओं से लगभग 500 मीटर आगे लेन-बदलने वाले जोन विकसित करेगा, जहां यात्री लेन बदल सकते हैं. उल्लंघनों की निगरानी करने और चालान जारी करने के लिए कैमरे भी लगाए जाएंगे.

अधिकारियों ने कहा कि एक्सप्रेसवे पर लगाए गए ITMS कैमरे अभी ऐसे उल्लंघनों को मॉनिटर नहीं कर पाते हैं इसलिए, कैमरों को अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *