Noida Intersections Will Be Beautified And 5 Lakh Saplings Will Be Planted Before G-20 Summit Ann
Noida News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी विकास के रथ पर सवार है. अब इसे चमकाने की तैयारी हैं. G-20 समिट से जुड़े कार्यक्रम को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी अपनी तैयारियों पर जोर देने में जुटी है. इसी कड़ी में नोएडा अथॉरिटी की तरफ से पौधारोपण, सड़क को दुरुस्त करना, दीवारों पर पेंटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर नोएडा की तस्वीर को पूरी तरह बदलने का फैसला लिया गया है. इसको लेकर रितु माहेश्वरी की तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश गए हैं कि तय किए गए प्रोजेक्ट को निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाए.
नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रही रितु माहेश्वरी ने हाल ही में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा था कि नोएडा में इस वर्ष 5 लाख पौधे लगाने, एक्सप्रेसवे के किनारे नए स्थलों का सौंदर्यीकरण, अलग-अलग थीम पर पार्क को विकसित करने पर जोर दिया था. इसके अलावा, उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा था कि पार्किंग व्यवस्था संबंधित विषयों पर बनाए गए प्रोजेक्ट को निर्धारित समय में पूरा किया जाए और उन्होंने बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नोएडा को हरियाली युक्त, ग्रीन बेल्ट और प्रदूषण मुक्त बनाने पर पूरा ध्यान दिया जाए.
नई ऊंचाइयों पर नोएडा
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में आने वाला क्षेत्र नोएडा नई ऊंचाइयों को छू रहा है. खासतौर पर यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर 2023 समिट के बाद से नोएडा में निवेश बढ़ा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 1 लाख में से लगभग 45 हजार करोड़ की परियोजनाए नोएडा में शुरू भी हो चुकी हैं. नोएडा के सड़कों, दीवारों और लाइटिंग व्यवस्था के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के उद्योग क्षेत्र के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण स्थान के रूप में नोएडा जाना जाता है और अब इसकी बदलती तस्वीर कई मायनों में लोगों के लिए सुविधाजनक होगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: कांग्रेस की ‘हां’ के बाद AAP का नया सियासी दांव, कार्यकर्ताओं को गुपचुप दिए ऐसे आदेश!