Noida Father Mercilessly Beats Up 14-year-old Son For Asking Food Case Ragistered
Noida News: यूपी के गौतमबुद्ध नगर जनपद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां खाना मांगने पर एक पिता ने अपने 14 साल के बेटे चेतन की बेरहमी से पिटाई की. पिता ने बेटे को किसी धारदार चीज़ से भी मारा, जिससे उसे गहरी चोटें आई हैं. बुरी तरह घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
नोए़डा एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गाव में रहने वाला वीरेंद्र यहां अपनी पत्नी संगीता के साथ रहता है. दोनों मजदूरी का काम करते हैं. उनका एक 14 साल का बेटा भी है. पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि जब वो काम के लिए घर से बाहर गई थी तो उसका पति घर पर ही मौजूद था. इसी दौरान उसके बेटे ने अपने पिता से भूख लगने की बात कही और खाना मांगा, लेकिन इसी बात पर वीरेंद्र को गुस्सा आ गया और उसने बेटे को कमरे में बंद करके पिटाई शुरू कर दी. आरोपी पिता ने उसे इतनी बुरी तरह मारा कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
मां की शिकायत पर केस दर्ज
एक्सप्रेसवे की थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि वाजिदपुर गांव निवासी वीरेंद्र की पत्नी संगीता ने रविवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति ने उसके 14 वर्षीय बेटे चेतन की पिटाई की तथा धारदार वस्तु से उस पर वार भी किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि चेतन को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
उन्होंने बताया कि पीड़िता और उसका पति दोनों मजदूरी करते हैं. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, जब वह काम पर बाहर गई थी, तब उसका पति घर पर था. इसी दौरान चेतन ने जब भूख लगने पर अपने पिता से खाना मांगा तो इस बात से आक्रोशित होकर वीरेंद्र ने उसे घर में बंद कर उसकी पिटाई की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर मायावती ने एक बार फिर उठाए विपक्षी दलों के रवैये पर सवाल, सरकार से की ये मांग