Noida DM Manish verma response to Supriya Srinet reaction Account on X hacked | सुप्रिया श्रीनेत के रिएक्शन पर नोएडा के डीएम की प्रतिक्रिया, कहा
Supriya Shrinate On Noida DM X: गौतमबुद्ध नगर के डीएम के आधिकारिक एक्स हैंडल से कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत को ट्रोल करने वाली टिप्पणी वाली घटना कल से सुर्खियों में है. हालांकि, इस मामले में नोएडा के डीएम मनीष वर्मा ने अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि उन्हें शुक्रवार देर शाम को खुद को अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली।
डीएम मनीष वर्मा ने कहा, “हमने पुलिस को सतर्क कर दिया है और उचित कार्रवाई की जा रही है.” डीएम ने एक्स की लिखी चिट्ठी में कहा, “किसी असामाजिक तत्व ने डीएम गौतमबुद्ध नगर की आईडी का दुरुपयोग किया है और गलत टिप्पणी पोस्ट की है. इसे गंभीरता से लेते हुए, तुरंत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और कार्रवाई की जा रही है. गलत ट्वीट औश्र टिप्पणी की साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है.”
‘इतिहास बदला नहीं जा सकता’
दरअसल, शुक्रवार शाम करीब छह बजे कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ”इतिहास बदला नहीं जा सकता, इतिहास बनाया जाता है, नरेंद्र मोदी जानते हैं कि इतिहास उन्हें कैसे याद रखेगा, इसीलिए वे चिंतित हैं.”
‘संवैधानिक पदों पर बैठे लोग दे रहे नफरत को हवा’
इसके जवाब में नोएडा डीएम के आधिकारिक हैंडल से की गई टिप्पणी में कहा गया, ”अरे तुम अपने और अपने पप्पू के बारे में सोचो.” इस पर सवाल उठाते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, ”ये डीएम नोएडा हैं. वे पूरे जिले के लिए जिम्मेदार हैं. देश के विपक्षी नेता राहुल गांधी के बारे में उनकी भाषा और सोच जरूर देखी जानी चाहिए. साफ है कि प्रशासनिक अमला संघियों से भरा हुआ है और अब वे संवैधानिक पदों पर बैठकर नफरत को हवा दे रहे हैं.”
बता दें कि साल 2017 में दिल्ली से सटे नोएडा के के अकाउंट के 203 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
‘BJP वालों सुन लो, अरविंद केजरीवाल अपना काम…’, CM को जमानत मिलने पर संजय सिंह का बड़ा बयान