Noida administration sealed one coaching center and 2 basements After Delhi Old Rajendra Nagar Accident
Noida Latest News: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने बिना पंजीकरण संचालित किए जा रहे एक कोचिंग सेंटर को मंगलवार (29 जुलाई) को सील कर दिया. जबकि दो अन्य के बेसमेंट को सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रशासन ने बताया कि दिल्ली के राव आईएएस स्टडी सर्कल की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से लोक सेवा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद यह कार्रवाई हुई.
अधिकारियों के मुताबिक, शिक्षा विभाग, नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और अग्निशमन विभाग के दलों ने सेक्टर-62 स्थित चार कोचिंग सेंटर की जांच की. इसके बाद बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे ‘करियर लॉन्चर कोचिंग सेंटर’ को सील कर दिया गया. जबकि ‘आकाश इंस्टिट्यूट’ और ‘फिटजी’ संस्थानों की इमारतों के बेसमेंट सील किए गए हैं, क्योंकि इनमें पार्किंग की जगह शैक्षणिक कार्य हो रहा था.
नोएडा के दो कोचिंग सेटर का बेसमेंट सील
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कुल 51 कोचिंग सेंटर का संचालन हो रहा है. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद जिले के कोचिंग सेंटर की जांच की जा रही है और मंगलवार को चार कोचिंग सेंटर में टीम पहुंची और एक कोचिंग को पूरी तरह से सील कर दिया गया. साथ ही दो अन्य के बेसमेंट को सील किया गया है.
उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा. वहीं गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि कोचिंग संचालक सुरक्षा को सबसे ऊपर रखें और सभी मानकों को पूरा कर संचालन करें. उन्होंने कहा कि पहले दिन की जांच में तीन जगह कार्रवाई की गई जबकि चौथे कोचिंग सेंटर को चेतावनी दी गई है.