News

No Trust Vote Live Updates Day 2 Of Debate On Opposition No-Confidence Motion Amit Shah Rahul Gandhi Manipur Violence PM Narendra Modi – Live Updates: संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस का दूसरा दिन, सदन में आज नहीं बोलेंगे राहुल गांधी


Live Updates: संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस का दूसरा दिन, सदन में आज नहीं बोलेंगे राहुल गांधी

संसद में आज भी अविश्वास प्रस्‍ताव पर बहस

संसद में आज भी अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस होगी. अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. आज सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्‍गज मंत्रियों के बहस में शामिल होने की खबर है. लोकसभा में मंगलवार को तीखी बहस हुई, जब विपक्ष ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और सरकार पर मणिपुर में बड़ा विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मौन व्रत” को तोड़ने के लिए विपक्षी गुट इंडिया को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होना पड़ा. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बहस का जवाब देंगे.

Live Updates…

आप नेता को टमाटर की माला पहन देख राज्यसभा चेयरमैन ने जताया दुख
आप नेता सुशील गुप्ता को टमाटर की माला पहन राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुझे आपको ऐसे देख बहुत दुख हुआ. यकीनन मैं इस मामले को नेता प्रतिपक्ष के समक्ष उठाऊंगा.

राहुल गांधी आज सदन में नहीं बोलेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान जाने से पहले सदन में आएंगे, लेकिन वह आज कुछ नहीं बोल रहे हैं.

राज्यसभा की कार्रवाई 2:00 तक के लिए स्थगित
संसद में हंगामे के बीच आज राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.

विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए संसद परिसर में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

आप नेता सुशील गुप्ता टमाटर की माला पहन पहुंचे संसद
आप नेता सुशील गुप्ता आज टमाटर की माला पहन कर आए हैं. उनका कहना है कि देश में टमाटर इतना महंगा हो गया है कि वह एक आभूषण की तरह हो चुका है.

अरविंद केजरीवाल ने जताया डॉ मनमोहन सिंह और शिबू सोरेन का आभार
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने राहुल गांधी, खरगे, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, शरद पवार, एम के स्टालिन, हेमंत सोरेन, केसीआर समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को लिखी चिट्ठी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और शिबू सोरेन को विशेष धन्यवाद देते हुए चिट्ठी लिखी में लिखा कि स्वास्थ्य बेहद खराब होने के बावजूद लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में आप शामिल हुए.

भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्षी गठबंधन पर बोला हमला
भाजपा सांसद रवि किशन ने  विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि 65 साल इन लोगों का शासन रहा, उसमें सारे वंशवादी रहे, परिवारवादी रहे. हमें भी भ्रमित करते रहे, लेकिन जब पीएम मोदी आए, 2014 के बाद पता चला कि हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए गायब हो जाते थे. गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषित आज तरक्की कर रहा है…आज समस्त भाजपा और पूरा भारत कह रहा है- हे घमंडिया, छोड़ो इंडिया.

दिल्ली: संसद द्वारा हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम विस्फोट की 78वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी

दिल्ली: संसद द्वारा हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम विस्फोट की 78वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. भारत में जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी के नेतृत्व में एक जापानी प्रतिनिधिमंडल संसद पहुंचा है.

आरजेडी सांसद मनोज झा ने मणिपुर पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में नोटिस किया.

अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की तरफ से बोलेंगे ये नेता
अविश्वास प्रस्ताव पर आज बीजेपी की ओर से दोपहर 12 बजे स्मृति ईरानी बोलेंगी. वहीं अमित शाह पांच बजे

बोलेंगे. 

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पूछा सवाल
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री इतने आश्वस्त हैं – तो वे चर्चा के पहले दिन वहां(संसद) क्यों नहीं थे? बड़ी बातें करना और अच्छी कार्रवाई नहीं करना, यही PM मोदी और उनकी सरकार की पहचान है… समस्या यह नहीं है कि वे किस मुद्दे पर बोलेंगे, बल्कि यह है कि उन्होंने मणिपुर या हरियाणा और विभिन्न अन्य राज्यों में जहां सांप्रदायिक हिंसा हुई है, वहां क्या किया है…हम इंतजार करेंगे कि PM मोदी न सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव पर बल्कि मणिपुर पर भी क्या कहते हैं.

दिल्ली सीएम ने खरगे और राहुल गांधी को लिखा पत्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखकर “जीएनसीटीडी (संशोधन) विधेयक, 2023 के खिलाफ मतदान करने में उनकी पार्टी के समर्थन के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया.”

कांग्रेस सांसद गोरव गोगोई ने गृह मंत्री से पूछे सवाल

गृह मंत्री आज संसद में अपनी बात रखेंगे. जिस पर कांग्रेस सांसद गोरव गोगोई ने कहा कि गृह मंत्री से मेरा सवाल है- 1. उन्होंने मणिपुर जाकर एक कमिटी गठित की थी तो उस कमिटी ने अब तक क्या काम किया? 2.अमित शाह ने एक और पीस कमिटी बनाई थी उन्होंने कितनी बेठक की? और 3. मणिपुर के गृह विभाग ने असम राइफल्स के खिलाफ FIR दर्ज की है और असम राइफल्स अमित शाह(गृह मंत्रालय) के अधीन है तो यह कैसा काम डबल इंजन सरकार कर रही है?… 

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि इन 75 सालों में कांग्रेस और उनके समर्थन वाली पार्टियों ने देश को तीन चीजें दीं जो देश को दीमक की तरह खा रही हैं. एक है वंशवाद…दूसरा है भ्रष्टाचार… तीसरा है तुष्टीकरण… अल्पसंख्यकों को गुमराह करके वोट बैंक की राजनीति हो रही है और वे देश में नीतियों को लागू नहीं होने दे रहे.

राहुल गांधी आज सदन में 12 बजे बोलना शुरू करेंगे
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी आज हमारी तरफ से (सदन में) 12 बजे बोलना शुरू करेंगे.

दिल्ली: भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. सांसदों द्वारा ‘भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो’ और ‘तुष्टीकरण भारत छोड़ो’ के नारे लगाए गए.

राहुल गांधी आज लोकसभा में बोलेंगे
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी आज अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर हमारी तरफ से (सदन में) 12 बजे बोलना शुरू करेंगे. खबर थी कि राहुल गांधी मंगलवार को लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा की शुरुआत करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *