News

No Need To Alliance With Aam Admi Party AAP Says Congress Leader Sandeep Dikshit Over Delhi Lok Sabha Seats


AAP-Congress alliance on Lok Sabha Seats: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन के बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आप को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दुम बताया है. बुधवार (16 अगस्त, 2023) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में संदीप दीक्षित भी शामिल हुए.

संदीप दीक्षित ने यहां तक कह दिया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में डर की वजह से शामिल हुए हैं. उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं होगा.

संदीप दीक्षित ने कहा, ‘कांग्रेस को गठबंधन की जरूरत नहीं है. डर की वजह से केजरीवाल INDIA गठबंधन में शामिल हुए हैं.’  मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है. बैठक में अनिल चौधरी और अजय माकन के अलावा दिल्ली कांग्रेस के करीब तीस नेता बैठक में मौजूद शामिल हुए हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *